9 मार्च 2025 को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. भारत की जीत के बाद पूरे देश भर में जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी भारतीय टीम की जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर की है.
अथिया ने भी अपने घर पर आराम से मैच का लुत्फ उठाया, क्योंकि वह इन दिनों प्रेग्नेंट है इसलिए वह स्टेडियम नहीं गई. वहीं, मेन इन ब्लू की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर की. तस्वीर में वह अपना बेबी बंप दिखाते हुए नजर आईं और अपने पति केएल राहुल पर प्यार लुटाते हुए दिखीं. जिन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की.अथिया ने एक दूसरे पोस्ट में टीम इंडिया की खूब तारीफ की.
यह भी पढ़ें- Ind Vs NZ: दुबई पहुंची Anushka Sharma और रितिका सजदेह, स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
उनके पिता और एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल की खूब तारीफ की. उन्होंने एक्स पर राहुल और टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इसके अलावा एक्टर अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, प्रधानमंत्री मोदी, एक्टर बॉबी देओल, अजय देवगन, जेनेलिया डिसूजा, वरुण धवन, सुष्मिता सेन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई अन्य कलाकारों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
यह भी पढ़ें- Ind vs NZ: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, भारत की जीत पर खुशी से झूमे फिल्मी सितारे, भर भर कर दे रहे बधाई
इस बीच अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने 8 नवंबर 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. पोस्ट कर कपल ने लिखा था, '' हमरा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Athiya Shetty, Kl Rahul
Athiya Shetty ने भारत की जीत के बाद KL Rahul के लिए लिखा दिल छूने वाले मैसेज, कही ये बात