डीएनए हिंदी: KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज यानी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके साथ ही बी टाउन में एक बार फिर शहनाइयां गूंजने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों की शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस खास मौके पर सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आपको बता दें कि कपल इसी फार्म हाउस में सात फेरे लेने वाला है. इन सब के बीच अब सोशल मीडिया पर अथिया और राहुल के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
इस वक्त वायरल हो रहा ये वीडियो बीती रात यानी 22 जनवरी का है. शादी से पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत का फंक्शन हुआ, जिसकी पहली झलक सामने आई है. वीडियो में सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला लाइटों से सजा हुआ दिखाई दे रहा है. अथिया और केएल राहुल के वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों की चहल-पहल भी साफ देखी जा सकती है. इसके साथ ही पर्दे के पार से कई लोग म्यूजिक पर जमकर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
वायरल वीडियो की एक झलक को देखने भर से साफ कहा जा सकता है कि कपल के खास दिन का ग्रैंड फंक्शन काफी धमाकेदार रहा. ऐसे में अब हर कोई शादी के इंतजार में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आथिया और केएव राहुल आज शाम 4 बजे परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. रस्में पूरी करने के बाद कपल शाम 6:30 बजे पैपराजी से मिलेगा.
कहा जा रहा है कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में केवल 200 मेहमान ही शामिल हुए हैं, जिसमें अथिया की तरफ से 100 मेहमान और केएल राहुल की तरफ से 100 मेहमान हैं. मेहमानों की इस लिस्ट में जैकी श्रॉफ, सलमान खान, अक्षय कुमार, एम एस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े सेलेब्स का नाम होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा शादी के बाद एक बड़ा रिसेप्शन रखा जाएगा. ये भी खबर आई है कि केएल राहुल IPL मैच के बाद अपने दोस्तों के लिए भी एक बड़ी पार्टी रखेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Athiya Shetty-KL Rahul की संगीत सेरेमनी में जमकर हुआ डांस, Video में देखें कैसा था ग्रैंड फंक्शन