डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गुरुवार को गलवान (Galwan Tweet) का जिक्र करते हुए ऐसा ट्वीट कर दिया जिसकी वजह से उन पर शहीदों और भारतीय सेना (Indian Army) का अपमान करने के आरोप लगने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि एक्ट्रेस सामने आकर माफी मांगनी पड़ी. वहीं, एक्ट्रेस के माफीनामे के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है, कईयों ने उन्हें अभी भी माफी नहीं किया है. यही कारण है कि अब एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कदम उठा लिया गया है. जाने-माने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत कर दी है और ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है.
अशोक पंडित ने शिकायत पत्र की फोटो शेयर करते हुए लेटेस्ट ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैंने #RichaChadha के खिलाफ मुंबई के #JuhuPolicestation में शिकायत कर दी है. किसी को भी हमारे जवानों का मजाक उड़ाने का हक नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि मुंबई पुलिस उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी'. इस पोस्ट में अशोक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस को भी टैग किया है. अशोक को उनके इस पोस्ट पर जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. इससे जाहिर है कि ऋचा के माफी मांग लेने के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि ऋचा पहले भी ऐसे आपत्तिजनक ट्वीट करती दिखाई दे चुकी हैं.
I filed a police complaint against actress #RichaChadha at #JuhuPolicestation (Mumbai ) .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 24, 2022
Nobody has a right to mock our soldiers .
I hope @MumbaiPolice will act against her as per the law of the land . @mieknathshinde @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/In0HD9LuJa
ये भी पढ़ें- Richa Chadha Apologise: भारतीय सेना के लिए एक्ट्रेस का माफीनामा, बोलीं- मेरे नानाजी ने खाई थी गोली
बता दें कि ऋचा चड्ढा ने 23 नवंबर 2022 को एक ट्वीट किया था जिसके जरिए उन्होंने कमांडिंग-इन-चीफ के एक स्टेटमेंट का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ऐसा आदेश जारी करती है तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार हैं. इस स्टेटमेंट पर ऋचा चड्ढा ने बेवजह गलवान वाली घटना का ताना दे डाला जिसमें 20 जवान लड़ते हुए शहीद हो गए. ऋचा चड्ढा ने इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- 'गलवान आपको हाई बोल रहा है'.
ये भी पढ़ें- Richa Chadha ने गलवान में Indian Army के शहीद जवानों का उड़ाया मजाक? लोग बोले- शर्म करो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Richa Chadha के खिलाफ Ashok Pandit ने उठाया कानूनी कदम, बोले- जवानों का मजाक उड़ाने का हक नहीं