अनुभवी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) एक बेहतरीन कलाकार हैं. 91 साल की होने के बाद भी वह लगातार गाने गा रही हैं. उनके दुनिया भर में फैंस हैं और उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं. वहीं, आशा भोसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस काफी हैरान हो गए हैं. इस दौरान आशा पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के तौबा तौबा (Tauba Tauba) गाने का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं
दरअसल, धर्मा प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आशा भोसले विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का तौबा तौबा गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने गले में एक माला पहनी है. सिंगर ने ना सिर्फ यह गाना गाया बल्कि उन्होंने विक्की कौशल का हुक स्टेप भी किया.
यह भी पढ़ें- Tauba Tauba गाने वाले Karan Aujla पर भरे कॉन्सर्ट में फेंका गया जूता, गुस्से में यूं तिलमिलाए सिंगर
फैंस ने की आशा भोसले की तारीफ
वीडियो को शेयर करते हुए धर्मा मूवीज ने कैप्शन में लिखा, '' 2024 ने आखिरी के लिए बेस्ट बचाया है. आशा भोसले जी, तौबा तौबा में अपना शानदार लेकर आईं और हमें एक अमेजिंग 2025 के लिए आशीर्वाद दिया. वहीं, इस वीडियो से आशा भोसले ने सभी को हैरान कर दिया है. फैंस भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- जब वह गाती है तो उसकी आवाज उस पर सूट करती है, वह पूरी तरह से रॉकस्टार है. दूसरे ने लिखा-अब लगा कि करण औजला का गीत कबूल हो गया. ज्यादातर यूजर्स आशा भोसले की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Karan Aujla के कॉन्सर्ट में Vicky Kaushal ने जमाया रंग, फैंस ने लिया Katrina का नाम
करण औजला ने किया वीडियो शेयर
वहीं, करण औजला ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है और उन्होंने लिखा, '' आशा भोसले जी म्यूजिक की जीवंत देवी, अभी-अभी तौबा-तौबा पेश किया. एक बच्चे का लिखा गया गाना, जो एक छोटे से गांव में पला बढ़ा है, जिसका कोई म्यूजिक बैकग्राउंड नहीं है और न ही म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का कोई ज्ञान है. किसी ऐसे शख्स की बनाई गई धुन जिसने कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट नहीं बजाया. इस गाने को न केवल फैंस बल्कि म्यूजिक कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और सराहना मिली है, लेकिन यह पल वाकई में आइकॉनिक है और मैं वाकई में इसे कभी नहीं भूलूंगा और आभारी हूं. इससे वाकई में प्रेरणा मिली है, मैं आपको ऐसी सभी धुनें देता रहूंगा और साथ में और भी यादें बनाता रहूंगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'तौबा तौबा' गाने पर 91 की उम्र में Asha Bhosle ने किया डांस, विक्की कौशल के हुक स्टेप्स देख फैंस हुए हैरान