अरुणा ईरानी (Aruna Irani) हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं और सालों से लोगों को एंटरटेन करती आ रही हैं. एक्ट्रेस 77 साल की उम्र में भी काम करती हैं. अरुणा ने साल 1958 में आई फिल्म शिकवा से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो आज 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं पर एक्ट्रेस ने लीड रोल करने का मौका ज्यादा नहीं मिला था. हालांकि वो अमिताभ, धर्मेंद्र, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे तमाम सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.

जी हैं, दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं अरुणा कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं पर कभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर नहीं आईं. यही नहीं एक अफवाह के कारण उन्होंने अपने फिल्मी करियर में गिरावट भी देखी थी. इतने सालों के करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं पर इंडस्ट्री में उनकी पहचान विलेन के तौर पर बनी. करियर की शुरुआत में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बॉम्बे टू गोवा फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया पर समय के साथ वो साइड हीरोइन बन गईं और उन्हें फिर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नहीं देखा गया.

शादीशुदा एक्टर को कर रही थीं डेट?

एक समय ऐसा भी आया जब एक्ट्रेस का नाम एक शादीशुदा स्टार के साथ जोड़ा जाने लगा. कहा जाता है कि इस अफवाह ने ना सिर्फ एक्टर के साथ उनके रिश्ते खराब किए बल्कि उनके करियर में भी गिरावट आई. सालों बाद अरुणा ने खुद इन अफवाहों से इनकार किया उस एक्टर को अपना गुरु बताया. साथ ही कहा था कि वो सिर्फ 'अच्छे दोस्त' थे. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि महमूद थे.


ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने खोली बॉलीवुड के फेक कपल्स की पोल? बोलीं 'वो प्यार नहीं...'


400 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

अरुणा ईरानी ने अपने दशकों पुराने करियर में कई शानदार फिल्मों की हैं. वो बॉम्बे टू गोवा, हमजोली, पेट प्यार और पाप, आन मिलो सजना, संजोग और बेटा जैसी तमाम फिल्में कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई टीवी शोज जैसे 'मेहंदी तेरे नाम की', 'देस में निकला होगा चांद', 'रब्बा इश्क ना होवे' और 'वैदेही' में नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: शाहिद से सारा अली खान तक, इन 6 स्टार किड्स ने अपने पेरेंट्स की शादी में बटोरी लाइमलाइट


40 की उम्र में की थी शादी

अरुणा ईरानी ने कुकू कोहली से साल 1990 में शादी की थी. उस समय उनकी उम्र 40 साल थी. एक इंटरव्यू में अरुणा ने खुद बताया था कि जब उन्होंने कुकू कोहली से शादी की थी, तब उनकी पहला पत्नी से तलाक नहीं हुआ था. आज दोनों की कोई संतान नहीं है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
aruna irani 6 decade career worked over 400 films never did lead roles secret marriage kuku kohli no children
Short Title
इस एक्ट्रेस ने 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aruna Irani
Caption

Aruna Irani

Date updated
Date published
Home Title

इस एक्ट्रेस ने 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, लेकिन एक अफवाह ने करियर को किया बर्बाद

Word Count
501
Author Type
Author