अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आए दिन कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने लंबे वक्त तक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को डेट किया पर 6 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया. बीते दिनों दोनों इसको लेकर खूब लाइमलाइट में थे. अब अर्जुन कपूर अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी शादी के प्लान को लेकर भी बात की है.
हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे. उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं. इस इवेंट में उन्होंने अपनी शादी के प्लान के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने की इजाजत दी है, जब भी उन्हें सहजता महसूस होती है. अर्जुन ने कहा कि वे सही समय पर इस बारे में बात करेंगे.
अर्जुन ने आगे कहा 'अभी मेरे लिए, मुझे मेरे हसबैंड की बीवी का जश्न मनाने दीजिए. जब मेरी बीवी का वक्त आएगा, हम सही वक्त पर बात कर लेंगे उसके बारे में.'
ये भी पढ़ें: Mere Husband Ki Biwi Trailer: 'लव ट्राएंगल नहीं, सर्कल' में फंसे अर्जुन कपूर, लोग बोले 'मौज आ गई'
6 साल बाद टूटा था अर्जुन और मलाइका का रिश्ता
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2018 में डेट करना शुरू किया था. हालांकि 6 साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की पुष्टि की थी. इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी साधी हुई थी.
ये भी पढ़ें: Singham Again में Arjun Kapoor ने किया इंप्रेस पर एक्टर की इन 5 फिल्मों को भूलकर भी ना देखें
दो-दो प्यार के बीच फंसे अर्जुन
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकरऔर रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसमें आपको फुल कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस देखने को मिलने वाला है. फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arjun Kapoor
तलाकशुदा एक्ट्रेस पर आया था इस एक्टर का दिल, 6 साल बाद हुआ ब्रेकअप, अब शादी को लेकर कह दी बड़ी बात