ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं पिछले काफी सालों से आम हो गई हैं. हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है. फिल्मी सितारे भी इससे वंचित नहीं हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी इसका शिकार हो गए हैं. उन्होंने अपने फैंस को ऑनलाइन घोटाले के बारे में चेतावनी जारी की है. सोशल मीडिया पर अर्जुन ने खुलासा किया कि कोई व्यक्ति उनका मैनेजर बनकर उनके फॉलोअर्स को धोखा देने की कोशिश कर रहा है. जानें क्या है पूरा मामला.
अर्जुन कपूर ने हाल ही अपने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी है. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी शेयर की उनके नाम पर हो रहे ऑनलाइन घोटाले के बारे में बताया. उन्होंने नोट में लिखा 'मेरे संज्ञान में आया है कि एक रैंडम अकाउंट लोगों से संपर्क कर रहा है और दावा कर रहा है कि वह मेरा मैनेजर है और मुझसे जुड़ने के अवसर प्रदान कर रहा है. कृपया जान लें कि ये संदेश वैध नहीं हैं और मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है.'
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 9 कलाकार को लग चुका है करोड़ों का चूना
एक्टर ने आगे लिखा 'मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई व्यक्ति ऐसे लिंक पर क्लिक करे या अपनी निजी जानकारी साझा करे. कृपया इन ठगों के झांसे में न आएं, सुरक्षित और सतर्क रहें. यदि आपको ऐसे संदेश मिले तो तुरंत अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करें. सुरक्षित और खुशहाल क्रिसमस मनाएं.'
ये भी पढ़ें: Singham Again में Arjun Kapoor ने किया इंप्रेस पर एक्टर की इन 5 फिल्मों को भूलकर भी ना देखें
कहां करें ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत
ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत सीधे पुलिस स्टेशन में करनी चाहिए या फिर इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर की जा सकती है. आप https://cybercrime.gov.in. पोर्टल पर अपनी शिकायत कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, एक्टर ने खुद दी फैंस को चेतावनी