अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के प्रमोशन में बीजी हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर शो में पहुंचे. इस शो के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. वहीं एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. इसमें जज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को मुन्नी बदनाम और छैय्या छैय्या जैसे गानों पर डांस करते देखा गया. वहीं उनके डांस को देख अर्जुन भी खुद को एक्स गर्लफ्रेंड की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सोनी टीवी के शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर के एक हालिया प्रोमो में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर को दिखाया गया था. दोनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आए थे. इस एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स ने जज मलाइका अरोड़ा को मुन्नी बदनाम और छैया छैया जैसे अपने गानों पर डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाया. मलाइका भी डांस करने स्टेज पर पहुंची और उनकी अदाओं ने सबको दीवाना बना दिया.
डांस खत्म होने के बाद अर्जुन कपूर से मलाइका के डांस पर कमेंट करने के लिए कहा गया. अपने मजाकिया लहजे में अर्जुन ने कहा 'मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से, मैं अभी भी चुप रहना चाहता हूं. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं मुझे अपने सभी पसंदीदा गाने सुनने का मौका मिला है, जो उनके करियर और जीवन को दर्शाते हैं.'
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप रूमर्स के बीच Malaika-Arjun दिखे साथ, Saif Ali Khan से मिलने पहुंचे लीलावती अस्पताल
अर्जुन कपूर आए दिन कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने लंबे वक्त तक मलाइका अरोड़ा को डेट किया पर 6 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया. बीते दिनों दोनों इसको लेकर खूब लाइमलाइट में थे. अब अर्जुन कपूर अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Arjun Kapoor संग ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, शेयर किया पोस्ट
अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की पुष्टि की थी. इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी साधी हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Malaika Arora Arjun Kapoor
अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Malaika Arora का डांस देख Arjun Kapoor ने यूं किया रिएक्ट, खूब वायरल हो रहा Video