भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. वहीं, अब इस फिल्म के सेट से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, मुंबई के रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस में मेरे हस्बैंड की बीवी के सेट पर शूटिंग के दौरान छत अचानक गिर गई, इस दौरान एक गाने की शूटिंग हो रही थी. सौभाग्य से अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) समेत कोई भी एक्टर या क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं. 

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया एम्प्लॉइज(FWICE) के अशोक दुबे के अनुसार, यह घटना साउंड सिस्टम के वाइब्रेशन के कारण हुई, जिसने स्थान के स्ट्रक्चर को कमजोर कर दिया. दुबे ने बताया कि साउंड के वाइब्रेशन के कारण सेट हिल गया, जिससे आगे का हिस्सा गिर गया.

यह भी पढ़ें- The Lady killer के बाद फिर साथ दिखेंगे Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar, इस फिल्म में करेंगे काम

कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने घटना के बारे में बताया

इस घटना ने फिल्म सेट की सुरक्षा और फ्यूचर में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल की आवश्यकता के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने फिल्मांकन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पुरानी प्रॉपर्टी की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने कहा, '' इन पुराने जगहों का इस्तेमाल अक्सर शूटिंग के लिए किया जाता है और प्रोडक्शन कंपनी के रूप में हमें यकीन है कि सुरक्षा को भी चेक किया जाता है. हालांकि कई बार शूटिंग से पहले जगह की सुरक्षा को सही तरीके से वेरीफाई नहीं किया जाता है.

वहीं, इस घटना में निर्देशक समेत कई क्रू मेंबर घायल हो गए हैं.  विजय गांगुली ने आगे कहा, ''निर्देशक को चोट लगी है, डीओपी मनु आनंद का अंगूठा टूट गया और मेरी कोहनी और सिर पर चोटें आईं हैं. सौभाग्य से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, जो एक आशीर्वाद है. यहां तक कि हमारे कैमरा अटेंडेंट की रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी है. 

यह भी पढ़ें- The Lady Killer में दिखा अर्जुन-भूमि का इंटेस रोमांस, प्यार-अवैध संबंध से लेकर फिल्म में होगा ये जबरदस्त सस्पेंस

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म को लेकर बात करें, तो मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन और भूमि के अलावा रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं और यह रिश्तों, प्यार और कलह के बारे में एक म्यूजिकल ड्रामा मूवी है. पूजा एंटरटेनमेंट बैनर के माध्यम से वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख की निर्मित यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Arjun Kapoor Bhumi Pednekar escape an accident on Film Mere Husband Ki Biwi song shooting
Short Title
Arjun Kapoor-Bhumi Pednekar दुर्घटना में बाल-बाल बचे, कर रहे थे इस फिल्म का गाना
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar
Caption

Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar

Date updated
Date published
Home Title

Arjun Kapoor-Bhumi Pednekar दुर्घटना में बाल-बाल बचे, कर रहे थे इस फिल्म का गाना शूट

Word Count
470
Author Type
Author