बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 'क्योंकि तुम ही हो', 'अगर तुम साथ हो', 'मस्त मगन' जैसे तमाम सुपरहिट गाने गाकर युवाओं के फेवरेट सिंगर बन गए हैं. आज अरिजीत सिंह बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स में से एक हैं और वो लाइव शोज के लिए भी करोड़ों चार्ज करते हैं. आज सिंगर अपना 36वां बर्थडे (Arijit Singh Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
अरिजीत सिंह ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत रियलिटी शो गुरुकुल और इंडियन आइडल से की थी. इसके बाद उन्हें पहला ब्रेक मिला फिल्म मर्डर 2 से. इस फिल्म का ट्रैक फिर मोहब्बत गाकर वो रातों रात स्टार बन गए. आज उनकी रूहानी आवाज के सभी दिवाने हैं.
Arijit Singh ने गाए एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग
अरिजीत के हिट गानों की लिस्ट में राब्ता, यारियां, फिर ले आया दिल, तुम ही हो, मेरी आशिकी, कबीरा, इलाही, हर किसी को, लाल इश्क, पल पल और कभी जो बादल बरसे जैसे तमाम हिट शामिल है. आज वो एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर सुरों के बादशाह बन गए हैं और वो कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
फीस के मामले में Shah Rukh- Salman को किया पीछे
फीस की बात करें तो अरिजीत सिंह फिल्म में एक गाने के लिए करीब 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वहीं लाइव कॉन्सर्ट के लिए वो करीब 5 करोड़ रुपये वसूते हैं. वहीं शाहरुख सलमान लाइव कॉन्सर्ट के लिए 3-4 करोड़ फीस लेते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के ये 9 सिंगर्स हैं सबसे रईस, हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
पर्सनल लाइफ भी रही काफी फिल्मी
अरिजीत सिंह सरल स्वभाव के शख्स हैं. उनकी जिंदगी में पहले प्यार की एंट्री सिंगिग रियलिटी शो ‘गुरुकुल’ के दौरान हुई. उनका दिल अपने को-कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी पर आया और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और जल्द ही दोनों ने तलाक ले लिया.
पहली शादी टूटने के बाद अरिजीत सिंह की लाइफ में कोयल रॉय की एंट्री हुई. कोयल, अरिजीत की बचपन की दोस्त हैं. दोनों ने फिर साल 2014 को बंगाली रीति-रिवाजों के साथ दूसरी शादी कर ली थी. आज कपल के तीन बच्चे हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बचपन की दोस्त से की शादी, 650 से ज्यादा गाने गाकर बना टॉप सिंगर, सादगी ने सभी को किया हैरान