डीएनए हिंदी: मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी थी पर अब वो फिर सिंगल हो गए हैं. जी हां, अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी जो लंबे समय से डेट कर रहे थे, उनका ब्रेकअप हो गया है. खुद जॉर्जिया ने इस बार में खुलासा किया है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों के अलग होनी की क्या वजह है. 

जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, जॉर्जिया ने कहा 'इस समय, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहेंगे. उस समय हम दोस्तों से बढ़कर थे. हम हमेशा बहुत करीब रहे हैं, हमेशा बहुत कुछ था साथ में मौज-मस्ती. मुझे लगता है कि यह भी एक कारण था कि दोस्त से दोस्त बनना कठिन था.'

जॉर्जिया ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि शुरू से ही हम दोनों जानते थे कि यह हमेशा के लिए नहीं रहेगा क्योंकि हम बहुत अलग हैं. हममें से किसी में भी इसे स्वीकार करने का साहस नहीं था.'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 12 सेलेब्स ने किया सबसे फिल्मी प्यार, 6 को मिला टूटा हुआ दिल

मलाइका बनीं ब्रेकअप की वजह 

जॉर्जिया ने कहा 'मलाइका अरोड़ा के साथ उनका जो रिश्ता था, वो उनके साथ मेरे रिश्ते के आड़े नहीं आया. मुझे अब किसी की गर्लफ्रेंड कहा जाए, ऐसा नहीं है. हम दोनों जानते थे कि यह हमेशा के लिए नहीं रहेगा. यह बहुत अलग था.'

ये भी पढ़ें: 2024 में शादी रचाने वाले हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स

अरबाज और मलाइका का तलाक
 
मलाइका और अरबाज 1998 में शादी कर ली थी. दोनों 2017 में अलग हो गए. इसके बाद जहां अरबाज जियोर्जिया को डेट करने लगे वहीं मलाइका और अर्जुन कपूर रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि अरबाज और मलायका को कई बार साथ देखा गया. वो दोनों मिलकर अपने बेटे अरहान खान का ध्यान रखते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Arbaaz Khan girlfriend Giorgia Andriani confirms break up relationship affected ex-wife Malaika Arora revealed
Short Title
फिर अकेले हुए Arbaaz Khan, वजह बनीं मलाइका?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arbaaz Khan girlfriend Giorgia Andriani
Caption

Arbaaz Khan girlfriend Giorgia Andriani

Date updated
Date published
Home Title

फिर अकेले हुए Arbaaz Khan, वजह बनीं मलाइका?

Word Count
351