फेमस म्यूजिक कंपोजर ए.आर रहमान ( AR Rahman) को पानी की कमी के कारण और गर्दन में दर्द के कारण चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि 58 साल के रहमान की सभी जांचों में उनकी हालत सामान्य पाई गई है और उन्हें आज ही छुट्टी भी मिल सकती है.
वहीं, संगीत के उस्ताद की टीम ने उन सभी फर्जी खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रहमान की टीम ने कहा, '' यह दिल से जुड़ी समस्या की खबर झूठी है, जो अब चल रही है. रहमान अस्पताल गए क्योंकि उन्हें पानी की कमी हो गई थी (डिहाइड्रेशन) और सफर के कारण उनकी गर्दन में दर्द हो रहा था.
यह भी पढ़ें- AR Rahman क्यों बने थे हिंदू से मुसलमान? कैसे हुई थी पत्नी सायरा संग शादी
रहमान फिलहाल अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स और कई अन्य कामों में व्यस्त हैं. बता दें कि पिछले महीने एआर रहमान ने चेन्नई में एडी शीरन के साथ अपने कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. इस दौरान रहमान ने एडी के शेप ऑफ यू और रहमान के उर्वशी सॉन्ग को साथ मिलकर गाया था. उन्हें उनकी फिल्म छावा के म्यूजिक लॉन्च पर भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें- AR Rahman और Saira के अलग होने की क्या है वजह? जानें क्यों टूट रही है 29 साल बाद शादी
29 साल बाद पत्नी सायरा बानो से रहमान ने लिया तलाक
आपको बता दें कि एआर रहमान बीते दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो संग 29 साल शादी खत्म कर दी. कपल ने तलाक को लेकर जब ऐलान किया था, तो लोग काफी हैरान रह गए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AR Rahman एआर रहमान
Ar Rahman की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के चलते कराया गया अस्पताल में भर्ती