इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) स्टारर फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) , सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), दीया मिर्जा (Dia Mirza) और जुगल हंसराज (Jugal Hansraj)  जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. फिल्म में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) भी दिखाई दी हैं, जो कि इन दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent)शो को लेकर विवादों में चल रही हैं. वहीं इस विवाद का असर अब उनके करियर पर भी पड़ रहा है. दरअसल, फिल्म के कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपूर्वा को टैग नहीं किया, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ये सब जानबूझकर किया गया या फिर विवाद के कारण उनकी टीम ने ये फैसला लिया है. 

फिल्म के प्रीमियर में अपूर्वा मौजूद नहीं थी और फिल्म में अपने रोल के बारे में भी उन्होंने सोशल मीडिया पर चुप्पी साधी हुई है. इन सभी के अलावा अपूर्वा के चल के रहे इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच फिल्म के कलाकारों ने उन्हें अपने पोस्ट में टैग नहीं किया है. उनके को-स्टार अगस्त्य शाह ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से स्क्रीन के पीछे की कई फोटोज शेयर की, जिसमें इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और अन्य एक्टर्स को टैग किया गया है. इनमें से एक फोटो में अपूर्वा भी थीं, लेकिन उन्हें टैग नहीं किया है. यहां तक कि नील, आलिया और देव समेत कई अन्य एक्टर्स भी फिल्म के सेट की एक ग्रुप फोटो में नजर आए हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी अपूर्वा को टैग नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- क्या India's Got Latent विवाद के चलते Apoorva Makhija को किया IIFA से बाहर? जानें यहां

अपूर्वा ने टैगिंग ऑप्शन किया बंद

वहीं, फैंस ने जब ये तस्वीरें देखीं तो उन्होंने कई सवाल खड़े किए और ये भी पूछा कि अपूर्वा को टैग क्यों नहीं किया गया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, '' आखिरकार लंबे वक्त के बाद अपूर्वा को देखा. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, '' ओह उन्होंने रेबेल किड्स को टैग नहीं किया, अपूर्वा को टैग क्यों नहीं किया. रेबेल किड की गैरमौजूदगी इतनी अच्छी नहीं है और उन्होंने कोई भी रेबेल किड को टैग क्यों नहीं किया है. हालांकि कोई भी स्टार या मेकर्स एक्ट्रेस को टैग क्यों नहीं कर पा रहे हैं, इस बात का खुलासा हो गया है. दरअसल, अपूर्वा ने इंस्टाग्राम की टैगिंग को बंद किया हुआ है, जिससे कोई भी उन्हें किसी पोस्ट में टैग नहीं कर सकता है. यह सब इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के कारण किया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Apoorva Makhija, जो समय और रणवीर संग नप गईं?

जानें क्या है पूरा विवाद

अपूर्वा हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आईं थी. जहां पर रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट के बाद विवाद छिड़ गया और शो में पहुंचे सभी जज और इंफ्लूएंसर के खिलाफ लोगों ने विरोध जताया. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपूर्वा, रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी और अन्य को तलब किया है. बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने शो में पेरेंट्स सेक्स को लेकर गलत कमेंट किया था, जिससे लोगों ने इसपर नाराजगी जताई थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Apoorva Makhija Not Tagged in Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor Film Nadaaniyan Amid Indias Got latent Controversy
Short Title
Nadaaniyan के मेकर्स ने Apoorva Makhija संग किया ये सलूक! इंडियाज गॉट लेटेंट विव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apoorva Makhija, Nadaaniyan
Caption

Apoorva Makhija, Nadaaniyan

Date updated
Date published
Home Title

Nadaaniyan के मेकर्स ने Apoorva Makhija संग किया ये सलूक! इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का पड़ा करियर पर असर
 

Word Count
576
Author Type
Author