दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों काफी चर्चा में है. वह लगातार अपने दिल लुमिनाटी (Dil Luminati) कॉन्सर्ट और उससे जुड़े विवादों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. हालांकि इन सभी के बीच वह एक अलग मामले में खबरों में आ गए हैं. दरअसल, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों (Ap Dhillon) ने दिलजीत से अनब्लॉक करने के लिए कहा है. हालांकि दोनों के बीच क्या विवाद चल रहा है इस बारे में फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है, तो चलिए जानते हैं एपी ढिल्लों ने स्टेज पर क्या कहा और दिलजीत ने इसपर क्या जवाब दिया. 

दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सबसे पहले दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट में दर्शकों के सामने कहते हैं कि, '' मेरे और दो भाईयों ने टूर शुरू किया है उन्हें ऑल द बेस्ट. ये इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है. इसके बाद एपी ढिल्लों दिलजीत को जवाब में अपने चंडीगढ़ वाले कॉन्सर्ट में कहते हैं, '' मैं दिलजीत भाई को एक बात कहना चाहता हूं, कि उनके दो भाईयों ने टूर स्टार्स किया है, तो पहले मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक तो कर दो.

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने 'पंजाब' को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, भारत में कॉन्सर्ट करने से किया इनकार

दिलजीत ने किया एपी ढिल्लों के बयान पर रिएक्ट

हालांकि जैसे ही दिलजीत तक एपी ढिल्लों की ये बात पहुंची, उन्होंने तुरंत इसपर जवाब दिया. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और उसमें उन्होंने लिखा- मैंने आपको कभी भी अनब्लॉक नहीं किया, क्योंकि मैंने आपको पहले कभी ब्लॉक नहीं किया था. मेरी परेशानी सरकारों के साथ हो सकती है, लेकिन कलाकारों के साथ कभी नहीं. इसके स्टोरी को शेयर करते हुए दिलजीत ने एपी की प्रोफाइल शेयर करते हुए सबूत दिया है. 

Diljit Dosanjh Instagram story

यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने की वर्ल्ड चेस चैंपियन Gukesh की तारीफ, विनर को डेडिकेट किया चंडीगढ़ कॉन्सर्ट

फैंस ने किया दिलजीत का समर्थन

वहीं, एपी ढिल्लों के इस बयान के वायरल होने के बाद फैंस भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और वो लगातार दिलजीत का समर्थन कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शांत रहो दोस्तों, वह सिर्फ अनावश्यक विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है, बड़े हो जाओ और नफरत करना बंद करो. वह आपके जन्म से बहुत पहले से ही इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत कर रहा है. अन्य कलाकारों की सराहना करना सीखें. एक और यूजर ने लिखा- पहले तू गाना तो सीख ले भाई, ऑटो ट्यून वाले कलाकार. तीसरे यूजर ने लिखा- इसमें कोई शक नहीं कि दिलजीत बेहतर सिंगर और अच्छे इंसान हैं.. एपी का मा बेला गाना गाते हुए लाइव रिकॉर्डिंग वीडियो सुनें, वह एक भयानक सिंगर हैं.. ऑटो ट्यून.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ap Dhillon Request Diljit Dosanjh To Unblock Him From Instagram See How Singer React
Short Title
क्या Diljit Dosanjh ने किया AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diljit Dosanjh, Ap Dhillon
Caption

Diljit Dosanjh, Ap Dhillon

Date updated
Date published
Home Title

क्या Diljit Dosanjh ने किया  AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने की कही बात
 

Word Count
494
Author Type
Author