अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे वक्त से विदेश में रह रहे हैं. इस दौरान कपल की कई फोटोज और वीडियो लंदन से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें दोनों अपने परिवार के साथ और एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आए हैं. हालांकि फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है. वहीं, अब अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और इसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा परिवार के साथ भारत वापस लौट आए हैं.
दरअसल, इन दिनों देश भर में छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी मौके पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक जुहू बीच की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि लोग समुद्र के किनारे छठ पूजा का त्योहार मना रहे हैं. वहां पर भारी संख्या में भीड़ जमा है. एक्ट्रेस ने यह पोस्ट शेयर करते हुए अपने दोस्तों और फॉलोअर्स को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- छठ पूजा की शुभकामनाएं. इस फोटो के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं, कि क्या एक्ट्रेस मुंबई वापस लौट आई हैं. हालांकि यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वह अपने परिवार के साथ मुंबई वापस आ गई हैं, क्योंकि यह फोटो पुरानी भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- एक एड ने मिला दी Virat Kohli-Anushka Sharma की कुंडली, ऐसा था दोनों का पहला रिएक्शन
दूसरी बार प्रेग्नेंसी के बाद से लंदन रह रही अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली तब से लंदन में रह रहे हैं, जब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली थीं. एक्ट्रेस ने वहीं पर अपने बेटे अकाय को जन्म दिया. अकाय के जन्म के बाद भी अनुष्का भारत में कम ही नजर आई हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली ने भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को मिस किया और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए लंदन गए. जिसके बाद लगातार यह अफवाह उड़ रही है कि अनुष्का और विराट शायद परमानेंटली लंदन शिफ्ट हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा में कौन ज्यादा अमीर है?
परिवार संग समय बिता रहे अनुष्का-विराट
वहीं, एक्ट्रेस भी इस दौरान फिल्मों से दूर होती जा रही हैं. बीते लंबे वक्त से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. एक्ट्रेस ने बीते साल कहा था कि वह अब ज्यादा फिल्में नहीं करना चाहती हैं और इसके बजाय वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती हैं. विराट कोहली भी अक्सर इस बारे में बात कर चुके हैं कि उन्हें अपनी फैमिली के साथ लंदन में समय बिताना पसंद हैं, जहां उन्हें ज्यादा लोग नहीं पहचानते हैं. उन्होंने इसपर कहा था,'' हम देश में नहीं थे, दो महीने तक. नॉर्मल फील किया, मेरे लिए, मेरी फैमिली के लिए यह एक शानदार अनुभव था. परिवार के साथ समय बिताने का मौका पाकर मैं भगवान का आभारी हूं. विराट ने इसके अलावा बाद में कहा था- रोड पर कोई और शख्स होना और पहचाना न जाना एक अमेजिंग एक्सपीरियंस है.
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का और विराट यूके स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर भी हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूके सरकार की फाइंड एंड अपडेट कंपनी इनफार्मेशन सर्विस के अनुसार, कपल मैजिक लैंप के तीन डायरेक्टर्स में से दो हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Anushka-Virat लौटे मुंबई? एक्ट्रेस की छठ पूजा शुभकामना में छिपा है भारत वापसी का हिंट