डीएनए हिंदी: अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं. सभी जानते हैं कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) संग शादी की थी और कपल के एक बेटी भी है. वहीं, विराट अनुष्का बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में से एक हैं और दोनों अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट है. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कपल के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक विराट और अनुष्का एक बार फिर से पैरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि कपल ने इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.
ये भी पढ़ें- Anushka Sharma 16 साल की उम्र में दिखती थीं ऐसी, एक्ट्रेस की थ्रोबैक तस्वीर देख फैंस हुए हैरान
जल्द मां बनने वाली हैं अनुष्का
सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि कुछ वक्त पहले ही अनुष्का और विराट को पैपराजी के द्वारा मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया था. जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह खबर सच हो सकती हैं. हालांकि कपल ने पैपराजी से फोटो लीक न होने के लिए रिक्वेस्ट भी की थी.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Anushka Sharma Romantic Pics: विराट के शतक के बाद रोमांटिक हुईं अनुष्का शर्मा, देखें खूबसूरत तस्वीरें
बीते कुछ दिनों से ट्रेवल नहीं कर रही अनुष्का
वहीं, आपको बता दें कि बीते काफी वक्त से अनुष्का शर्मा विराट कोहली संग किसी भी मैच या फिर टूर्नामेंट के लिए नजर नहीं आ रही हैं. इस दौरान वह काफी कम ट्रेवल करते हुए दिख रही हैं. इसके साथ ही वो सामाजिक तौर पर भी कम दिखाई दे रही हैं. वरना अक्सर देखा गया है कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली संग उनके मैच देखने और सपोर्ट करने के लिए पहुंचती रही हैं. इसके साथ ही बीते दिनों अनुष्का अंबानी की गणेश चतुर्थी की पार्टी में भी शामिल नहीं हुई थी.
पर्सनल लाइफ को अनुष्का रखती हैं प्राइवेट
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना काफी पसंद करती हैं. कपल अपनी बेटी की तस्वीरों को लेकर भी काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. यहां तक कि अनुष्का अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें क्लिक होने पर पैपराजी को कई बार खरी खोटी सुना चुकी हैं. वहीं, काम को लेकर बात की जाए तो अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड कप से पहले आई विराट कोहली के लिए गुड न्यूज, दूसरी बार मां बनने वाली हैं Anushka Sharma?