सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Allu Arjun starrer Pushpa 2) साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसी बीच फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इसकी तारीफ की है. यही नहीं वो बॉलीवुड फिल्ममेकर्स से नाखुश नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी इंडस्ट्री नए विचार लाने के बजाय मुनाफा कमाने में बिजी है. साथ ही बोले कि बॉलीवुड में कोई भी पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर नहीं बना सकता क्योंकि उनके पास दिमाग नहीं है.

ब्लैक फ्राइडे, देव डी, गुलाल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग कश्यप बॉलीवुड से तंग आ चुके हैं और इसीलिए वो मुंबई छोड़ रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. अनुराग के मुंबई छोड़ने की वजह टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियां ​​हैं, जो नए कलाकारों को लुभा रही हैं और उन्हें बेहतरीन एक्टर बनाने की बजाय स्टार बनाने को महत्व दे रही हैं.

हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा 'अब मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसकी एक कीमत होती है जिससे मेरे प्रोड्यूसर प्रॉफिट और मार्जिन के बारे में सोचते हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही इस बात पर विचार होता है कि इसे कैसे बेचा जाए. इसकी वजह से फिल्म निर्माण का मजा खत्म हो जाता है.'

ये भी पढ़ें: 'इसका ख्याल रखना', बेटी Aaliyah का कन्यादन कर अनुराग कश्यप हुए इमोशनल, दामाद से की ये गुजारिश

अनुराग कश्यप ने आगे कहा 'बॉलीवुड कभी भी पुष्पा 2: द फायर जैसी फिल्म नहीं बना सकता. मैं अगले साल मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं. मैं साउथ जा रहा हूं. मैं वहां जाना चाहता हूं जहां उत्साह हो. वरना मैं एक बूढ़े व्यक्ति के रूप में मर जाऊंगा. मैं अपनी इंडस्ट्री से बहुत निराश और परेशान हूं. मुझे इस मानसिकता से नफरत है.'

ये भी पढ़ें: Box office report: पुष्पा 2 से लेकर बेबी जॉन और मुफासा तक, 2024 के आखिरी दिन किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज

Pushpa 2 ने कर ली इतनी कमाई
सैकनिलक की मानें, तो सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2: द रूल अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखे हुए है. इसने अब भारत में बॉक्स ऑफिस पर 1170 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा 2 द रूल ने रिलीज के 27वें दिन यानी मंगलवार को लगभग 6.97 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Anurag Kashyap leaving Bollywood mumbai after watching Allu Arjun Pushpa 2 attack on hindi film industry
Short Title
'मुंबई छोड़ रहा हूं', Anurag Kashyap का शॉकिंग फैसला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anurag Kashyap
Caption

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप 

Date updated
Date published
Home Title

'मुंबई छोड़ रहा हूं', Anurag Kashyap का शॉकिंग फैसला, अब करेंगे ये काम

Word Count
440
Author Type
Author