डीएनए हिंदी: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के सदमे से आज भी लोग उबर नहीं पाए हैं. हर कोई उनसे जुड़ी कोई पुरानी तस्वीर, वीडियो या किस्सा शेयर करते हुए उन्हें याद करता दिख जाता है. वहीं, हाल ही में एक ऐसा ही दिल तोड़ देने वाला किस्सा मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने शेयर किया है. अनुराग ने बताया है कि मौत से तीन हफ्ते पहले सुशांत ने उनसे बात करने की कोशिश की थी. अनुराग ने सुशांत को इग्नोर कर दिया था और अपने इस बर्ताव की वजह से वो आज भी पछताते हैं. फिल्ममेकर ने सुशांत को इग्नोर करने की वजह भी बताई है.

Sushant Singh Rajput से जुड़ा किस्सा

अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा दिल तोड़ देने वाला किस्सा सुनाया है. उन्होंने शोशा को बताया कि सुशांत ने बड़े फिल्म प्रोजेक्ट के लिए उन्हें धोखा दे दिया था. इसी बात से वो नाराज थे. अनुराग कश्यप ने बताया कि 'जब SSR से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनी तो मुझे बहुत बुरा लगा. तीन हफ्ते पहले कोई बात करने की कोशिश कर रहा था लेकिन मैंने कहा नहीं उसने मुझे धोखा दिया है. मैं उससे बात नहीं करना चाहता हूं. आपको बहुत ज्यादा पछतावा होता है'.

ये भी पढ़ें- 'घटिया और झूठे इंसान हैं Anurag Kashyap', 'देव डी' के डायरेक्टर पर फूटा अभय देओल का गुस्सा, ढाई साल बाद बताया सच

'मैंने माफी मांग ली'

अनुराग ने बताया कि उन्होंने जिंदगी से मिली इस सीख के बाद अपनी गलती सुधारी है और अभय देओल से अपने मनमुटाव खत्म कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि 'मैंने अभय से बात की और माफी मांग ली है. मुझे पता चला जब मैंने उनके बारे में पब्लिकली बात की थी तो वो नाराज हो गए थे'.

ये भी पढ़ें- Huma Qureshi ने अनुराग कश्यप पर लगाया गाना चोरी करने का इल्जाम, जानें आखिर क्या है माजरा

Abhay Deol संग क्या है विवाद

दरअसल देव डी का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था और इसमें अभय देओल और कल्कि कोचलिन, माही गिल जैसे सितारे नजर आये थे. देव डी में अभय को एक मॉर्डन देवदास वाले किरदार में दिखाया गया था. हालांकि इस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हो गया था. साल 2020 में अनुराग कश्यप ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभय देओल के खराब बर्ताव को उनके गुमनाम होने की वजह बताई थी. इंटरव्यू में जब उनसे एक्टर के साथ देव डी में काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि ये उनका बेहद खराब अनुभव था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anurag Kashyap ignored Sushant Singh Rajput three weeks Before suicide filmmaker has Pangs Of Guilt
Short Title
Sushant Singh Rajput को इग्नोर कर अब पछता रहे हैं Anurag Kashyap
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sushant Singh Rajput, Anurag Kashyap
Caption

Sushant Singh Rajput, Anurag Kashyap: सुशांत सिंह राजपूत, अनुराग कश्यप

Date updated
Date published
Home Title

Sushant Singh Rajput को लेकर अब क्यों पछता रहे अनुराग कश्यप, बताया मौत से 3 हफ्ते पहले का किस्सा