डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. अनुराग को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. फिल्ममेकर अक्सर खुलकर अपनी बात रखते नजर आ जाते हैं. अब हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. दरअसल, एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुद को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि वे हर अवॉर्ड फंक्शन में शराब पीकर शामिल होते हैं. मामले को लेकर फिल्ममेकर ने कहा, 'मैं अवार्ड फंक्शन ज्यादा डील नही कर पाता हूं इसलिए मैं जब भी किसी ऐसे फंक्शन में गया हूं, व्हिस्की का भारी मात्रा में सेवन करके गया हूं. मैं देव डी के टाइम कल्कि कोच्लिन के लिए अवार्ड फंक्शन में गया था. इसके बाद क्वीन के टाइम पर भी, क्योंकि मैं इस फिल्म का प्रोड्यूसर था.'
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput को लेकर अब क्यों पछता रहे अनुराग कश्यप, बताया मौत से 3 हफ्ते पहले का किस्सा
इसे लेकर लोगों के उन्हें जज करने के सवाल पर फिल्ममेकर ने कहा, 'मैं तो गया हूं. अवार्ड सेरेमनी में भी शराब सर्व होती है... इसमें ऐसा क्या है? मैं कभी बेहोश नहीं होता हूं. मेरा रिलेशनशिप मेरे अल्कोहल के साथ काफी अच्छा फिक्स्ड है.' हालांकि, बाद में फिल्ममेकर ने यह भी कहा कि 'अब ऐसा नहीं है'.
अनुराग कहते हैं, 'पिछले कुछ समय में मैं काफी बीमार रहा, इसलिए अब मैंने अल्कोहल से दूरी बना ली है.' अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक के बाद एक चीजें हुई हैं. पहले हार्ट अटैक आया था, फिर मैं डाइविंग करने गया था तो मेरे दोनों कान फट गए. इन सब के चलते अब शराब से दूरी बना ली है.'
बता दें कि इससे पहले भी फिल्ममेकर शराब की लत को लेकर खुलासा कर चुके हैं. अपनी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' (Almost Pyaar with DJ Mohabbat) के प्रोमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था, 'देव डी से जबरदस्त सफलता के बाद एक वक्त ऐसा भी आया था जब एक के बाद एक मेरी पांच फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. उस समय मैं बहुत परेशान हो गया था. मुझे तेरे नाम और कांटे जैसी दो बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया था. इसी के चलते मुझे शराब पीने की लत लग गई थी.'
फिल्ममेकर ने खुलासा करते हुए कहा था, 'मैं खुद को कमरे में बंद कर लिया करता था और ओवर थिंकिंग करने लगा था. इसकी वजह से मैं डिप्रेशन में भी आ गए था.' हालांकि, उस मुश्किल दौर से खुद को निकालने के बाद अनुराग आज एक बार फिर बॉलीवुड के सक्सेसफुल फिल्ममेकर्स में से एक बन गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anurag Kashyap: अवॉर्ड फंक्शन में शराब पीकर जाते हैं अनुराग कश्यप, बोले 'कभी बेहोश नहीं हुआ'