फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के लिए आज का दिन काफी खास है. उनकी एकलौती बेटी (Anurag Kashyap daughter Aaliyah ) की बेटी आलिया कश्यप और उनके मंगेतर शेन ग्रेगोइरे आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. कई पपराजी पेज ने उनके वेडिंग की वीडियो शेयर की हैं जिसमें जयमाला से लेकर बारात के स्वागत की झलक देखने को मिल रही है. शादी से पहले कपल की हल्दी और मेहंदी कई फोटोज और वीडियोज सामने आई थी.
आलिया कश्यप ने मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी कर ली है. उनकी शादी शहर के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में हुई जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. वहीं विरल भयानी ने कई वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में आलिया अपनी ब्राइडमेड के साथ मंडप पर जाते हुए नजर आईं. आलिया ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
एक और वीडियो सामने आया है जो बारात का है. इसमें अनुराग कश्यप अपनी एक्स वाइफ आरती बजाज और आलिया की मां के साथ दुल्हे राजा और उनके परिवार वालों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं. इस वीडियो में सभी विदेशी मेहमान ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बेहद बोल्ड हैं Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah, बिकिनी लुक में ढाती हैं कहर
आलिया कश्यप काफी सालों से शेन ग्रेगरी को डेट कर रही थीं. पिछले साल कपल ने सगाई की थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शिरकत की थी. आलिया कश्यप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अलग-अलग लेबल को प्रमोट करती हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाती हैं. शेन से वो एक डेटिंग ऐप पर मिली थीं और दोनों काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah बनीं दुल्हनिया, बारात से लेकर वेडिंग एंट्री की झलक आई सामने