डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर(Anupam Kher) इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. वह अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाते हुए नजर आ रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म विजय 69 का लुक भी शेयर किया था. वह इस फिल्म में एक 69 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो कि इस उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है. इस फिल्म के बीच अनुपम खेर ने अपनी एक और फिल्म को लेकर खुलासा किया है.
दरअसल, अनुपम खेर जल्द ही कवि, दार्शनिक, और निबंधकार रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसको लेकर अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मेरे 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के किरदार को निभाने के लिए खुशी हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जल्द ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ साझा करूंगा.
ये भी पढ़ें- Anupam Kher ने Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने पर आमिर खान को दे डाली ऐसी नसीहत, बोले- आपने अतीत में...
फिल्म को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड
अनुपम खेर के रवींद्रनाथ टैगोर के फर्स्ट लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्टर के फैन उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- और मुझे पूरा यकीन है कि इसे आपसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता. अगली पीढ़ी आपके चेहरे से टैगोर साहब को याद करेगी. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- ओह माय गॉड सर आपको इस लुक में पहचान पाना मुश्किल है, सुपर्ब.
रवींद्रनाथ ने हासिल किया था पहला नोबेल प्राइस
आपको बता दें रवींद्रनाथ टैगोर 1913 में साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे, उन्होंने भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान लिखे और कई अन्य गीत भी उन्होंने तैयार किए थे. उन्हें गुरुदेव, कबिगुरु और बिस्वाकाबी समेत अन्य कई नामों से जाना जाता है और आमतौर पर उन्हें बंगाल का बार्ड कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- Anupam Kher फिल्म के सेट पर हुए घायल, फ्रैक्चर की फोटो शेयर कर बोले 'चीख निकल जाती है'
बचपन से था कविताएं लिखने का शौक
टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उन्होंने महज 8 साल की उम्र में कविताएं लिखना शुरू कर दिया था. उन्होंने 16 साल की उम्र में भानु सिम्हा का इस्तेमाल कर अपनी पहली कविता संग्रह तैयार की थी.
इस फिल्म में नजर आएंगे अनुपम खेर
वहीं, अनुपम खेर को लेकर बात की जाए तो वह जल्द ही अनुराग बसु के निर्देशन में तैयार की जा रही फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगे. इस फिल्म में सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इसके साथ ही यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anupam Kher के लिए बेहद खास है 538वीं फिल्म, निभाएंगे Rabindranath Tagore की भूमिका, देखें फर्स्ट लुक