डीएनए हिंदी: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) आज एक जाना माना नाम बन चुके हैं. उनका फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है और अब भी वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रहे हैं. आखिरी बार वो फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला था. वहीं अब दिग्गज कलाकार ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने बताया है कि वो अपने करियर की 525वीं फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है इस फिल्म को लेकर उनकी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से भी बहस हो चुकी है.
67 साल के एक्टर अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बताया है कि वो अपने फिल्मी करियर की 525वीं फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस बार में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अनुपम खेर ने लिखा कि वो इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. साथ ही एक्टर ने ऑडियंस से टाइटल का नाम भी पूछा है. उन्होंने बताया कि फिल्म के टाइटल को लेकर उनकी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बहस चल रही है. अनुपम ने फिल्म के नाम के लिए चार ऑप्शन भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने 67 की उम्र में दिखाया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, हैरान कर देंगी तस्वीरें
अनुपम खेर ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा- आज मैं अपने करियर का 525वां प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं. एक आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी एक बहुत ही खूबसूरत कहानी है. इस फिल्म के टाइटल को लेकर हमारे प्रड्यूसर, डायरेक्टर और मुझमें थोड़ी बहस चल रही है. तो हमाने फैसला किया क्यों ना आप लोगों से पूछा जाए! चलिए बताइए! पहला- द लास्ट सिगनेचर, दूसरा- सार्थक, तीसरा- निर्णय, चौथा- दस्तख्त.
इससे पहले दिग्गज एक्टर ने इंस्टा पर अपने फिल्मी करियर की जर्नी को शेयर किया था. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 38 साल हो चुके हैं. बता दें कि साल 1984 में सारांश फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. तबसे लेकर आज तक अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: किस्मत कभी भी बदल सकती है... Anupam Kher ने सुनाई कविता, वीडियो देख लोग बोले- दिल जीत लिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anupam Kher की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से हुई बहस, जानिए क्या है माजरा