डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और बेबाक एक्टर्स में गिने जाते हैं. वहीं, बीते कुछ समय से अनुपम एक के बाद एक अच्छे प्रोजेक्ट्स की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के जरिए तारीफें बटोरी और इसके साथ ही उनकी साउथ फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) भी सुपरहिट साबित हुई. वहीं, ताबड़तोड़ सफलताओं के बावजूद भी अनुपम, धर्मा, यश राज फिल्म्स और साजिद नाडियाडवाला जैसे बड़े बॉलीवुड बैनर्स से गायब हैं. हाल ही में अनुपम ने इसके पीछे की एक चौंकाने वाली वजह बताई है.
नहीं मिल रहे ऑफर्स
अभिनेता अनुपम खेर एक दौर में बॉलीवुड के बड़े बैनर्स के डार्लिंग हुआ करते थे... यह बात उन्होंने खुद कबूल की है. वहीं, अब इस बैनर्स से गायब होने की वजह के बारे में बताते हुए अनुपम ने कहा कि पता नहीं क्यों अब उन्हें वहां से कोई प्रोजेक्ट्स के ऑफर नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने टाइम्स नाऊ नवभारत को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'मैं आज के मेनस्ट्रीम भारतीय सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं. मैं करण जौहर की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, मैं कोई साजिद नाडियाडवाला की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और ना ही आदित्य चोपड़ा की किसी फिल्म में हूं क्योंकि मेरे पास कोई ऑफर्स ही नहीं हैं'.
ये भी पढ़ें- Anupam Kher ने आमिर खान को लेकर कही बड़ी बात, दे डाली ये नसीहत
उन्होंने आगे कहा- 'मैं इन लोगों का डार्लिंग था. मैंने सभी की फिल्में की हैं लेकिन मैं उन पर कोई इल्जाम नहीं लगा रहा हूं लेकिन वो मुझे कास्ट करने से कतरा रहे है. हालांकि, मैंने अपना रास्ता ढूंढ़ लिया है जहां मैंने 'कनेक्ट' नाम की तमिल फिल्म की है वहीं, मैंने तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' नाम की फिल्म भी की है. मैं सूरज बडजात्या की फिल्म 'ऊंचाई' पर भी काम कर रहा हूं'.
'मुझे तकलीफ होती है'
अनुपम खेर ने कहा- 'नहीं तो मैं हाथ पर हाथ रख कर बैठ जाता और कहता कि अरे यार मेरे दोस्त और मेरे जो इतने करीबी थे एक जमाने, वो अब मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं. अब मैं क्या करूं...मैं तो बर्बाद हो गया'.
ये भी पढ़ें- Emergency में इस किरदार में नजर आएंगे अनुपम खेर, सामने आया फर्स्ट लुक
उन्होंने दोस्तों के इस बर्ताव पर कहा- 'मुझे तकलीफ होती है, दुख होता है कि क्यों नहीं लेते ये लोग मुझे उनकी फिल्मों में लेकिन ये कोई शिकायत नहीं है और ना ही मैं उनके खिलाफ कुछ बुरा सोच रहा हूं. मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि जब एक दरवाजा बंद हो जाता है तो कई नई खड़कियां और दरवाजे खुल जाते हैं. मैं खुद को एक्टर के तौर पर नए तरीके से खोज रहा हूं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Anupam Kher जिन फिल्ममेकर्स के थे 'डार्लिंग' अब वही नहीं दे रहे काम, एक्टर ने यूं बयां किया दर्द