बॉलीवुड स्टार्स की तरह टीवी स्टार्स भी भारत में काफी पॉपुलर हैं और उनके लाखों की संख्या में फैंस हैं. टीवी शोज आज भी लोगों के घरों में देखना पसंद किए जाते हैं. इन सभी के अलावा टीवी स्टार्स कई विज्ञापन में भी नजर आते हैं. हालांकि कुछ सेलेब्स को एड करना काफी भारी पड़ गया है. दरअसल, टीवी के टॉप एक्टर्स में शुमार अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) , तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) समेत 25 सेलेब्स के साथ धोखाधड़ी हुई है. जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक एड एजेंसी ने टीवी सेलेब्स के साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल, एड एजेंसी ने इन सेलेब्स से एक एनर्जी ड्रिंक का एड करवाया था, जिसके लिए उन्हें अभी तक पेमेंट नहीं किया गया है. जिसके बाद सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के ऑपरेटर रोशन भिंदर ने चेंबुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले में पांच लोगों पर आरोप लगाया गया है. ऑपरेटर ने जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है उनका नाम तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल है. जानकारी में कहा गया है कि 1.5 करोड़ का अमाउंट अभी तक दिया नहीं गया है. 

जानें पूरा मामला

शिकायतकर्ता रोशन ने कहा कि उन्हें एक एड कंपनी से फोन आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें 25 सेलेब्स की एक एनर्जी ड्रिंक वाले एड के लिए जरुरत है. जिसके बाद इस सिलसिले में उन्हें 10 लाख रुपये की एक रीसिप्ट भी भेजी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वह अमाउंट उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ था. हालांकि उसके बाद दोबारा कॉल आया और बताया गया कि कुछ सेलेब्स को दादर की एक पार्टी में लेकर आना है, जिसमें से 25 सेलेब्स के नाम सिलेक्ट किए गए. इन सभी के लिए 1.32 करोड़ की डील को फिक्स किया गया था. इसके बाद सभी ने वह एड शूट किया और अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. इस एड के लिए शुरुआत में हर सेलेब्स को 2 लाख 90 हजार का चेक दिया गया था, जो कि बाद में बाउंस हो गया था. इसके अलावा अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली समेत कुछ बड़े टीवी एक्टर्स को 35 लाख रुपये भी एडवांस में दिए गए थे, जो कि बाउंस हो गया था. जिस कारण यह शिकायत दर्ज कराई गई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Ankita Lokhande To Tejasswi Prakash 25 Tv Celebs Duped By Ad Company Complaint Registed
Short Title
Ankita Lokhande और Tejasswi Prakash समेत 25 सेलेब्स संग हुई धोखाधड़ी, लगा करोड़ो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ankita Lokhande, Tejasswi Prakash
Caption

Ankita Lokhande, Tejasswi Prakash

Date updated
Date published
Home Title

Ankita Lokhande और Tejasswi Prakash समेत 25 सेलेब्स संग हुई धोखाधड़ी, लगा करोड़ों का चूना, शिकायत दर्ज

Word Count
410
Author Type
Author