डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म एनिमल(Animal) बॉक्स ऑफिस पर 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है और लोगों ने खूब तारीफ भी की है. इस फिल्म में अर्जुन वैली गाना भी लोगों को खूब पसंद आया है. वहीं, इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्टर मनजोत सिंह(Manjot Singh) नजर आए हैं. जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. इन सभी के बीच उनका 2019 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक लड़की की जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, मनजोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जो कि साल 2019 का है. इस दौरान एक लड़की यूनिवर्सिटी की छज्जे पर बैठ कर सोसाइड करने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं. वह लड़की वहां से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करती हैं, तभी मनजोत हीरो की तरह वहां पहुंच कर उनकी जान बचा लेते हैं. दरअसल, यह वीडियो उस दौरान का है जब वे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, इन कारणों से ठुकरा दी थी फिल्म

मनजोत ने बचाई लड़की की जान

मनजोत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा-यह 2019 में हुआ था कि एक लड़की आत्महत्या कर रही थी और भगवान की कृपा से मैं उसे बचाने में कामयाब रहा था. मैं सही समय पर सही जगह पर था. हम सभी समस्याओं और कठिनाइयों का सामना करते हैं. कभी-कभी जीना भी साहस का काम है. 

ये भी पढ़ें- Animal में रणबीर कपूर ने बनाया बेवकूफ, बॉबी देओल ने 54 की उम्र में बनाई धांसू बॉडी

लोगों ने मनजोत को कहा रियल लाइफ हीरो

एक्टर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-असली हीरो. दूसरे ने लिखा ने लिखा- सुपरहीरो आप हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- एक लड़की की जान बचाने का आपका कार्य सिख जीवन शैली-निस्वार्थ सेवा और करुणा का सुंदर रिफ्लेक्शन है. चौथे यूजर ने लिखा- भाई ये नहीं पता था कि तुस्सी रियल लाइफ हीरो भी हो, ग्रेट. वहीं, और यूजर ने कहा कि मैं वहीं पर था, भगवान का शुक्र है कि आप सही समय पर मौजूद थे और एक की जान बचाई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Animal Fame Actor Manjot Singh Saved A Girl From Committing Suicide Watch Viral Video
Short Title
रियल लाइफ हीरो बने Animal फेम एक्टर Manjot singh, सोसाइड कर रही लड़की की बचाई जा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manjot Singh
Caption

Manjot Singh

Date updated
Date published
Home Title

रियल लाइफ हीरो बने Animal फेम एक्टर Manjot singh, सोसाइड की कोशिश कर रही लड़की की बचाई जान
 

Word Count
443
Author Type
Author