डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी फिल्म 'एनिमल' (Animal) के जरिए खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Animal Box office collection) पर गर्दा उड़ा दी है. फिल्म में बॉबी देओल के अंदाज को देख फैंस कायल हो गए और लगतार सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अब एक्टर जहां भी जाते हैं, फैंस और पपराजी की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसी बीच लोगों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार को देख बॉबी काफी इमोशनल (Bobby deol Emotional) हो गए और उनकी आंखें छलक आईं.
बॉबी देओल एनिमल की रिलीज के बाद से सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में पपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. इस दौरान एक्टर ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया और उन्हें पोज दिए. इसी दौरान एक्टर फिल्म को मिल रहे प्यार को लेकर भावुक हो गए और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए. साफ जाहिर है कि बॉबी देओल काफी खुश हैं और अब फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें: Animal के बजट का आधा ले गए रणबीर, जानें किस स्टार ने वसूली कितनी फीस
पपराजी पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया. इस दौरान एक्टर ने कहा 'भगवान बहुत मेहरबान रहे हैं मुझपर. इतना प्यार मिल रहा है इस फिल्म के लिए. मुझे लग रहा है मैं सपना देख रहा हूं.' इतना बोलकर एक्टर भावुक हो गए और उनके साथ खड़े लोग उन्हें संभालते नजर आए.
इससे पहले बॉबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म थिएटर में फर्श पर बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लोगों के साथ फिल्म देखी और एन्जॉय किया. जब दर्शक पूरे ध्यान के साथ फिल्म देख रहे थे. बॉबी ने फोटो को कैप्शन दिया 'मुझे मिलने वाले सभी प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं.'
ये भी पढ़ें: 2023 की इन 9 फिल्मों ने काटा गदर, पहले ही दिन धड़ाधड़ छापे नोट
बता दें कि बॉबी देओल काफी समय बाद पर्दे पर नजर आए और फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई है. फिलहाल संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर सहित कई स्टार्स हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. 1 दिसंबर यानी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन छप्पर फाड़कर कमाई की है. इसी के साथ ये इस की दूसरी सबसे बड़े ओपनर फिल्म बन गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फैंस का प्यार देख छलक आए Bobby Deol के आंसू, बोले 'लग रहा मैं सपना देख रहा'