डीएनए हिंदी: साल 2023 के दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म एनिमल (Animal) से बॉबी देओल (Bobby Deol) सनसनी बनकर उभरे. फिल्म में एक्टर भले ही कम देर के लिए नजर आए पर उनके रोल ने खूब सुर्खियां बटोरीं. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल को फिर से स्टार बना दिया. इसी बीच एक्टर ने 26 साल पहले रिलीज हुई अपनी एक फिल्म को लेकर दिल के राज खोले हैं. एक्टर ने 1998 में रिलीज हुई अपनी फिल्म करीब (Kareeb 1998) को लेकर खुलकर बात की है.
बॉबी देओल का मानना है कि 90 के दशक के दौरान जब उन्होंने 'करीब' जैसी फिल्में की थीं, तब उनमें वो मैच्योरिटी होनी चाहिए थी जो अब है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें विलेन या चॉकलेट बॉय में से क्या रोल करना पसंद है तब बॉबी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा 'एक एक्टर के रूप में मैं इनमें से कुछ नहीं चुनूंगा, मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में मैंने और ज्यादा सीखा है. मैं उस समय (1990 के दशक) इम्मैच्योर था.'
उन्होंने आगे कहा 'काश, जब मैं 'करीब' में किरदार निभा रहा था तो मैं इतना मैच्योर होता, शायद मैं एक अभिनेता के रूप में बेहतर काम करता, लेकिन 'करीब' में किरदार ऐसा ही था. वो भोला था और निर्दोष था. हालांकि यह बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई पर मैं 'करीब' का हिस्सा बनना हमेशा याद रखूंगा. यह एक खास फिल्म थी.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan संग मिलकर Dharmendra ने रीक्रिएट किया बेटे बॉबी देओल का Jamal Kudu डांस स्टेप, देखें मजेदार वीडियो
फिल्म करीब साल 1998 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. फिल्म भले ही ना चल पाई हो पर इसका म्यूजिक काफी फेमस हुआ था. फिल्म के गाने दिल को छू लेने वाले थे और लव स्टोरी भी काफी अच्छी थी. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में एक्ट्रेस शबाना रजा थीं जो अब नेहा बाजपेयी के नाम से जानी जाती हैं. इसके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर और मौसमी चटर्जी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Animal का ये सीन देख Sunny Deol की हालत हो गई थी खराब, थिएटर छोड़कर चले गए थे बाहर, जानें क्या है मामला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'काश मैं इतना मैच्योर होता', इस फिल्म के लिए Bobby Deol ने खोले दिल के राज