बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की मां निर्मल कपूर (Nirmal Kapoor) का 90 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद से पूरा कपूर खानदान दुख में डूबा हुआ है. वहीं, कपूर परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान जारी कर निर्मल के निधन की जानकारी दी है. जिसे बोनी कपूर और उनके बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला ने शेयर किया है. 

बयान में कहा गया है, '' 2 मई 2025 को अपने प्यारे परिवार के बीच शांतिपूर्वक निधन हो गया. उन्होंने एक पूरी और आनंदमय लाइफ जी है, अपने पीछे चार समर्पित बच्चे, प्यारी बहुएं, एक देखभाल करने वाला दामाद, ग्यारह पोते पोतियां, चार परपोते-परपोतियां और जीवन भर की अनमोल यादें छोड़ गईं. इस बयान के साथ बोनी कपूर ने मां निर्मल कपूर की तस्वीर भी लगाई है. 
निर्मल कपूर के परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, '' हमेशा याद किया जाएगा''. वहीं, बोनी ने इस पोस्ट के कैप्शन पर मां लिखा है.

यह भी पढ़ें- इस सुपरहिट एक्ट्रेस ने पीठ पर सिंदूर से लिखा था पति का नाम

बोनी कपूर के घर पहुंचे ये स्टार्स

निर्मल कपूर के निधन के बाद बोनी कपूर के घर कई हस्तियां पहुंची. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे, रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ और एक्ट्रेस सुहाना खान भी बोनी कपूर के घर इस दुख में शामिल हुईं. वहीं, सोनम कपूर और उनके भाई हर्षवर्धन कपूर पहले से मौजूद थे. बता दें कि पिछले साल ही निर्मल ने अपना 90वां जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाया था. तब अनिल कपूर ने भी अपनी मां को शुभकामनाएं देते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

यह भी पढ़ें- Sridevi की इस फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगी Khushi Kapoor, Boney Kapoor ने कर दिया कंफर्म

कौन थीं निर्मल

निर्मल कपूर दिवंगत फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी थीं. उनके चार बच्चे, बोनी कपूर, अनिल कपूर, संजय कपूर और रीना कपूर मारवाह है. वह अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर, खुशी कपूर और मोहित मारवाह की दादी हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Anil Kapoor Sanjay Kapoor Mother Nirmal Kapoor Dies At age 90 Film Director Boney Kapoor Share Emotional Post
Short Title
Anil Kapoor की मां का हुआ निधन, Boney Kapoor ने भी भावुक हो किया इमोशनल पोस्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nirmal kapoor, boney kapoor, anil kapoor
Caption

nirmal kapoor, boney kapoor, anil kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Anil Kapoor पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ मां निर्मल कपूर का निधन, Boney Kapoor भी हुए इमोशनल

Word Count
386
Author Type
Author