डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) 65 साल की उम्र में भी काफी यंग और डैशिंग लगते हैं. हाल ही में वो नाना भी बन गए हैं पर उनको देखकर आज भी कोई उनकी उम्र का तकाजा नहीं लगा सकता है. उम्र के इस पड़ाव में भी वो गजब की इनर्जी और पॉजिटिव एटीट्यूट के साथ नजर आते हैं. अनिल ने इस ऐसी बॉडी बनाई है जो उनकी उम्र को महज नंबर साबित करती है. हाल ही में एक्टर ने अपने जवां दिखने के राज को आखिरकार बता दिया है. उन्होंने बताया है कि वो जवां दिखने के लिए सिर्फ सेक्स करते हैं.

दरअसल हाल ही में करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. इस नए एपिसोड में फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jiyo) के स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनिल कपूर नजर आने वाले हैं. इस प्रोमो वीडियो में दोनों एक्टर्स ने मजेदार अंदाज में अपनी जिंदगी से जुडे काफी राज शेयर किए हैं.

इसी दौरान जब करण जौहर, अनिल कपूर से पूछते हैं कि वो जवां दिखने के लिए क्या करते हैं तो अनिल कपूर ने जो जवाब दिया उसे सुन वरुण धवन और करण दोनों ही शॉक्ड रह जाते हैं. अनिल का जवाब सुन दोनों अपनी हंसी रोक नहीं पाते. 

ये भी पढ़ें: Anil Kapoor नाना बनने के बाद हुए गदगद, बेटी Sonam Kapoor के नाम लिखा ये इमोशनल नोट

अनिल कपूर से जब करण ने उनके यंग दिखने का राज पूछा तो उन्होंने कहा- सेक्स, सेक्स, सेक्स. उनका ये जवाब सुन करण और वरुण हंसने लग जाते हैं. हालांकि वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि 'ये सब स्क्रिप्टेड है.' फिलहाल अनिल का ये जवाब सुनकर उनके फैंस भी काफी हैरान हैं. 

ये भी पढ़ें: Anil Kapoor को याद आए गरीबी के दिन, मां का दर्द बयां करते हुए निकल पड़े आंसू

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर अपनी फिट बॉडी को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. वो आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. हाल ही में वो फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए थे जिसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी नजर आए थे. इसके अलावा अनिल कपूर के पास रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' भी है. 

Url Title
Anil Kapoor admits sex makes him feel younger in latest promo of koffee with karan 7
Short Title
Anil Kapoor ने बताया अपने जवां दिखने का राज, सुनकर चौंक गए करण और वरुण
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Kapoor अनिल कपूर
Caption

Anil Kapoor अनिल कपूर

Date updated
Date published
Home Title

Anil Kapoor ने बताया अपने जवां दिखने का राज, सुनकर चौंक जाएंगे आप