अनन्या पांडे (Ananya Panday) अक्सर ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बीते दिनों वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) संग रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाई रही थीं. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस का नाम मॉडल वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) के साथ जुड़ रहा हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने वॉकर के बर्थडे पर शुभकामनाएं दी हैं. इस पोस्ट के बाद अनन्या और वॉकर के रिश्ते को लेकर अटकलें और भी तेज हो गई हैं. 

दरअसल, अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्लैंको की फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक ब्लैक जैकेट और एक कैप पहने हुए दिख रहे हैं. अनन्या ने फोटो के कैप्शन में लिखा, '' हैप्पी बर्थडे वॉकर ब्लैंको. इसके साथ एक्ट्रेस ने मगरमच्छ की इमोजी एड की है. 

बता दें कि पिछली दिसंबर में वॉकर तब सुर्खियों में आए थे, जब अनन्या ने फिल्म खो गए हम कहां में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड जीता था और इसी को लेकर वॉकर ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया था. ब्लैंको ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या के अवॉर्ड पकड़े हुए फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने रेड हार्ट और ताली बजाने वाली इमोजी को जोड़ा था. जवाब में एक्ट्रेस ने स्टोरी रीशेयर की और कैप्शन में, '' वॉकी'' लिखा और उसके बाद शरमाते हुए इमोजी जोड़ा.

Ananya Panday Insta Story

यह भी पढ़ें- Ananya Panday को फिर हुआ प्यार, Aditya Kapur के बाद अब इस शख्स पर फिसला दिल?

वॉकर कई बार अनन्या को लेकर कर चुके हैं पोस्ट

इससे पहले भी ब्लैंको ने अनन्या को लेकर पोस्ट किया है. ब्लैंको ने अनन्या के बर्थडे पर खास पोस्ट किया था. उन्होंने उनके जन्मदिन पर एक फोटो शेयर की थी और नोट लिखा था. इसके कैप्शन में ब्लैंको ने लिखा, '' हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, तुम स्पेशल हो. आई लव यू एनी. अनन्या और वॉलकर ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन कई खास मौकों पर इस तरह से एक दूसरे के साथ कई फोटोज शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें- Ananya Pandey के बॉडीगार्ड ने दिया फैन को धक्का, एक्ट्रेस ने यूं दिखाई समझदारी, देखें वीडियो

जल्द इन फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या

काम को लेकर बात करें, तो अनन्या पांडे केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगी, जो कि जो.सी शंकरन नायर की लाइफ पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन भी नजर आएंगे और इसका डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है. फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने इसका निर्माण किया है. इसके अलावा वह रोमांटिक फिल्म चांद मेरा दिल में लक्ष्य के साथ नजर आएंगी. साथ ही एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज कॉल मी बे के दूसरे सीजन की रिलीज को लेकर तैयार है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ananya Panday Wishes Birthday to Rumored Boyfriend Walker Blanco On Valentines Day
Short Title
Ananya Panday ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco को Valentines Day पर किया बर्थडे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ananya Panday, Walker Blanco
Caption

Ananya Panday, Walker Blanco

Date updated
Date published
Home Title

Ananya Panday ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Walker Blanco को Valentines Day पर किया बर्थडे विश, देखें पोस्ट

Word Count
476
Author Type
Author