डीएनए हिंदी: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने फैंस से जुड़े रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी अपने ब्लॉग के जरिए और तो और वो घर के बाहर जमा हुए फैंस से भी मिलने पहुंच जाया करते हैं. वहीं सालों से एक्टर हर रविवार को वो अपने घर जलसा (Amitabh Bachchan Jalsa) के बाहर आए फैंस का अभिवादन करने आते हैं. यही नहीं वो अपने जन्मदिन पर भी चाहने वालों से मुलाकात करते हैं. एक बार फिर एक्टर के 81वें बर्थडे पर फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए. बिग बी ने भी उन्हें निराश ना करते हुए उनसे मुलाकात की.
अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां बर्थडे मना रहे हैं. ये दिन उनके फैंस के लिए काफी खास है. इस खास मौके पर बिग बी के फैंस मुंबई में उनके घर 'जलसा' के बाहर पहुंचे. फैंस का ये हुजूम देखकर बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए और आधी रात को उन्होंने अपने घर से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन किया. बिग बी को अपने सामने देख उनके फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हो गए थे.
यहां देखें Video:
बिग बी के फैंस के लिए आज काफी बड़ा दिन है. इस खास दिन पर उनके फैंस उनके घर के बाहर पहुंचे. फैंस महानायक की एक झलक के लिए बेताब दिखे. वहीं बिग बी ने भी उनको निराश नहीं किया और बाहर आकर उन्हें सरप्राइज दिया. अपने सामने अमिताभ बच्चन को देख लोग काफी एक्साइटेड दिखे. उन्हें देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था.
बिग बी ने जलसा के बाहर इकट्ठा अपने तमाम फैन्स की बधाइयों को चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए हुए खुशी-खुशी स्वीकार किया. एक्टर 81 साल की उम्र में उसी गर्मजोशी के साथ अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते दिखे. इस मौके पर फैंस ने उनके बंगले के बाहर बर्थडे केक भी काटा.
ये भी पढ़ें: आज भी हैं 'विजय'! कभी 12 फ्लॉप फिल्मों के बाद मिला था 'फ्लॉप हीरो' का तमगा, ऐसे बदली थी किस्मत
वहीं उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा भी घर के दरवाजे पर नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर भी एक्टर को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. यहां तक कि ट्विटर यानी एक्स पर #HappyBirthdayAmitabhBachchan ट्रेंड कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जलसा' के बाहर उमड़े Amitabh Bachchan के फैंस, देर रात बिग बी ने दिया बड़ा सरप्राइज