सदी के महानायक पिछले 5 दशकों से एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं. उनके फैंस की गिनती बेइंतहा है. खास बात ये है कि बिग बी पिछले 40 सालों से अपने फैंस से रूबरू होते हैं. मुंबई स्थित अपने घर जलसा (Amitabh Bachchan Jalsa) के बाहर हर संडे को उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगता है. उन्हें एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं और घंटो पहले आकर खड़े हो जाते हैं. इस संडे को फिर से वो अपने फैंस से मुखातिब हुए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर के बाहर फैंस से रुबरू होते हैं. हर संडे उनके बंगले जलसा के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है. इस रविवार भी बिग बी अपने फैंस से मिले जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बी भी अपने फैंस को निराश न करते हुए उन्हें अपने दर्शन कराए.
#WATCH | Maharashtra | Actor Amitabh Bachchan met his fans who gathered outside his bungalow, 'Jalsa', in Mumbai.
— ANI (@ANI) December 29, 2024
(Earlier visuals) pic.twitter.com/1ujSoXwLHh
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ है Amitabh Bachchan के 'प्रतीक्षा' की कीमत, शाही इंटीरियर और लग्जरी से लबरेज, देखी हैं ये 10 फोटोज
बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़े रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी अपने ब्लॉग के जरिए और तो और वो घर के बाहर जमा हुए फैंस से भी मिलने पहुंच जाया करते हैं. वहीं सालों से एक्टर हर रविवार को वो अपने घर जलसा के बाहर आए फैंस का अभिवादन करने आते हैं.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को किस बात पर आया गुस्सा, एक बार फिर इशारों इशारों में कह दी बड़ी बात
फिल्मों की बात करें तो 82 साल के अमिताभ बच्चन के आखिरी बार वेट्टियन (तमिल) और कल्कि 2898 AD में नजर आए. कल्कि में वो अश्वत्थामा के रोल में नजर आए. अब वो ब्रह्मास्त्रः पार्ट 2 में नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Amitabh Bachchan के 'जलसा' के बाहर जुटी फैंस की भीड़, 40 सालों से जारी है मिलने का सिलसिला