बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का शुक्रवार 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. एक्टर के निधन के बाद फैंस और उनके साथ काम कर चुके तमाम एक्टर्स और उनके दोस्त काफी दुखी है. दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता की याद में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra) और जीनत अमान (Zeenat Aman) जैसे दिग्गज कलाकारों ने शनिवार को पुरानी यादें ताजा करते हुए भारत कुमार को श्रद्धांजलि दी है.
अमिताभ ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर मनोज कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक्टर्स मुस्कुराते हुए और एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, '' स्मरण और प्रार्थना में. मनोज कुमार और अमिताभ बच्चन ने केवल एक फिल्म में स्क्रीन शेयर की, 1974 की ब्लॉकबस्टर रोटी कपड़ा और मकान, जिसे कुमार ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए भारत कुमार, नम आंखों से बॉलीवुड ने दी अंतिम विदाई
धर्मेंद्र ने कही मनोज कुमार के लिए दिल की बात
वहीं, धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर भारत कुमार के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, '' मनोज, मेरे यार तेरा साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा.बता दें कि मनोज कुमार और धर्मेंद्र ने साथ में तीन फिल्मों में काम किया था. उन्होंने शादी, मेरा नाम जोकर और मैदान ए जंग में साथ काम किया था.
जीनत अमना ने लिखा पोस्ट
एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मनोज के साथ 1974 की केवल एक फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में काम किया था. जीनत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिवंगत एक्टर के साथ पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, '' मनोज कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, उनकी आत्मा को शांति मिले.
यह भी पढ़ें- Manoj Kumar: इस एक्ट्रेस का उधार नहीं चुका पाए थे मनोज कुमार, अंजान लड़की ने छुड़वाई थी सिगरेट, पढ़ें अनसुने किस्से
मनोज कुमार ने बॉलीवुड में की कई शानदार फिल्में
मनोज कुमार को लेकर बात करें तो 1937 में एबटाबाद, जो कि अब पाकिस्तान में है, वहां पर हरिकृष्णा गोस्वामी के रूप में मनोज कुमार का जन्म हुआ था. उन्होंने 1960 से 1970 के दशक में भारतीय सिनेमा में कई शानदार फिल्मों की, जिसमें से उपकार, पूरब और पश्चिम और शहीद जैसी देशभक्ति वाली फिल्में शामिल है. इन फिल्मों में अपनी बेहतरीन भूमिका के लिए उन्हें खूब प्यार मिला और वह भारत कुमार के रूप में काफी फेमस हुए. मनोज कुमार को 1992 में चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री और 2015 में भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Manoj Kumar, Dharmendra, Amitabh Bachchan, Zeenat Aman
'हर पल बहुत याद आएगा', Amitabh Bachchan, Dharmendra और Zeenat Aman ने दी Manoj Kumar को श्रद्धांजलि