डीएनए हिंदी: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीते दिन यानी 11 अक्टूबर को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनका जन्मदिन (Amitabh Bachchan birthday) फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. एक्टर को देशभर से ही नहीं पूरी दुनिया में मौजूद फैंस से बधाइयां मिलीं. काफी संख्या में फैंस उनके घर जलसा (Amitabh Bachchan birthday fans at Jalsa) के बाहर पूरे दिन मौजूद रहे. एक्टर एक बार नहीं दो बार उनसे रूबरू होने भी आए. वहीं अब बिग बी ने पोस्ट शेयर कर फैंस का शुक्रिया किया है.   

अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपना 81वां बर्थडे मनाया. ये दिन उनके फैंस के लिए काफी खास है. इस खास मौके पर बिग बी के फैंस मुंबई में उनके घर 'जलसा' के बाहर पहुंचे. फैंस का ये हुजूम देखकर बिग बी भी खुद को रोक नहीं पाए और पहले आधी रात को और फिर दूसरे दिन भी वो अपने घर से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन करने निकले. बिग बी को अपने सामने देख उनके फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हो गए थे. वहीं एक्टर ने इसकी एक झलक अपने इंस्टा पर शेयर की है.  

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: फैंस से मिलने से पहले बिग बी उतार देते हैं चप्पल, जानें साल में दो बार क्यों मनाते हैं बर्थडे

इस फोटो में एक्टर जलसा के बाहर हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन करते दिखे. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा 'ये प्यार और स्नेह इसे चुकाने के किसी भी प्रयास से परे है. आशीर्वाद और कृतज्ञता से भरा हूं.'

ये भी पढ़ें: 'जलसा' के बाहर उमड़े Amitabh Bachchan के फैंस, देर रात बिग बी ने दिया बड़ा सरप्राइज

वहीं शाहरुख खान से लेकर कई बड़े सेलेब्स ने बिग बी को बधाई दी और उनके लिए ढेर सारा प्यार जताया. वहीं शहंशाह के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है.

इस पोस्ट में बिग बी एक दम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिग बी सफेद कपड़े से ढके हुए है. इस दौरान चारों ओर सफेद चादर लपेटी हुई है. अमिताभ बच्चन ने पोस्टर में एक डंडा पकड़ा हुआ है और पोस्टर में महज बिग बी की आंखें दिखाई दे रही हैं और वह एक गुफा जैसी दिखने वाली जगह के अंदर खड़े हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Amitabh Bachchan birthday post social media post thanked fans celes wished big b kalki 2898 ad poster release
Short Title
बर्थडे पर Amitabh Bachchan को मिला फैंस का बेशुमार प्यार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन
Caption

Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन

Date updated
Date published
Home Title

बर्थडे पर Amitabh Bachchan को मिला फैंस का बेशुमार प्यार, यूं जताया आभार

Word Count
419