डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के शानदार एक्टर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है. अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और उन्होंने अपने घर के बाहर फैंस के साथ भी मुलाकात की है. वहीं, शहंशाह के जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी(Kalki 2898 AD) से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया है.
दरअसल, कल्कि 2898 - AD के निर्माताओं ने मेगास्टार का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया है. उन्होंने इसे अपने प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस पोस्ट में बिग बी एक दम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिग बी सफेद कपड़े से ढके हुए है. इस दौरान चारों ओर सफेद चादर लपेटी हुई है. अमिताभ बच्चन ने पोस्टर में एक डंडा पकड़ा हुआ है और पोस्टर में महज बिग बी की आंखें दिखाई दे रही हैं और वह एक गुफा जैसी दिखने वाली जगह के अंदर खड़े हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- आपकी यात्रा का हिस्सा बनना और आपकी महानता का गवाह बनना सम्मान की बात है. जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर- टीम कल्कि 2898 एडी.
ये भी पढ़ें- जलसा' के बाहर उमड़े Amitabh Bachchan के फैंस, देर रात बिग बी ने दिया बड़ा सरप्राइज
पोस्ट देख फैंस हुए एक्साइटेड
वहीं, इस पोस्ट के रिलीज होने के बाद फैंस भी कमेंट करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने लिखा- यह बिल्कुल शानदार लग रहा है. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- इसको कहते हैं पोस्टर, हैप्पी बर्थडे बिग बी. वहीं, मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर ज्यादातर बिग बी के फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आए हैं.
इन सितारों ने दी अमिताभ को बधाई, शाहरुख ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर कई बड़े सितारों ने उन्हें बधाई दी है. बिग बी के जन्मदिन पर अजय देवगन, अनुपम खेर, काजोल, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तमाम सितारों ने बधाई दी है. इसके साथ ही शाहरुख खान ने भी उनके जन्मदिन पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस दौरान अपनी और बिग बी की दौड़ते हुए पोज में फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है-कठिन दौड़ टिकती नहीं... कठिन दौड़ने वाले टिकते हैं, और सर आप उन सबमें सबसे सख्त हैं, पिछले 30 वर्षों में सिर्फ आपके आस-पास रहना और आपके जैसी ही हवा में सांस लेना, एक आशीर्वाद रहा है. आपके जन्मदिन पर आपको शुभकामनाएं. चलते रहिए और हमें प्रेरित करते रहिए, सर और आपका वह जिम अनबिलेबल है, लव यू अमिताभ बच्चन.
ये कलाकार फिल्म में आएंगे नजर
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. वहीं यह फिल्म एक साइंस फिक्शन है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amitabh Bachchan के Kalki 2898 AD से फर्स्ट लुक आया सामने, सफेद चादर में लिपटे दिखे बिग बी