अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं. वह आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं और उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. 82 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन आज भी काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया है और अपने फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि बीते लंबे वक्त से अमिताभ बच्चन टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट करते हुए आ रहे हैं. वहीं, आज एक्टर अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो आज अमिताभ से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जब बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अपना इलाज करने वाले डॉक्टर से माफी मांगी थी.

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के 11वे सीजन में एक खास शख्स नजर आए थे. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि देश के बेस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमाना राव थे. जिन्होंने हॉट सीट पर बैठकर कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान अमिताभ बच्चन भी उनसे मिलकर काफी खुश थे. हालांकि इस दौरान रमाना राव ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया था, जिसके बाद बिग बी ने उनसे माफी मांगी थी. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ.

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Birthday : जब एक बीमार बच्ची के लिए फरिश्ता बने अमिताभ, डॉक्टर्स ने भी माना लोहा

डॉक्टर ने सुनाया किस्सा

शो में रमाना राव ने कहा कि मेरा जो प्रोफेशनल लाइफ उस दिन से शुरू हुई जिस दिन मेरी आपसे मुलाकात हुई. 35 साल पहले मुझे एक दिन रात में 1.30 बजे एक फोन कॉल आया. फोन पर बोला गया कि जल्दी आइये मेरे दोस्त की तबीयत खराब है. अगर आप इन महान व्यक्ति को छुएंगे तो उस दिन से आपकी लाइफ बदल जाएगी. 

रमाना राव ने आगे कहा कि, '' मैं हैरान हो गया. जल्दी-जल्दी उठा. इतना बड़ा आदमी बोल रहा है, तो मैंने अच्छा सा सूट पहना 2 से 3 मिनट में मैं वहां निकल गया. वहां जाकर मैंने कमरा खोला, तो वहां आप थे. आपको उस दिन काफी बुखार था. आप उस दिन कांप रहे थे.

यह भी पढ़ें- Ratan Tata संग बनाई थी Amitabh Bachchan ने फिल्म, कभी चूहों संग सोने को हुए मजबूर, जाने Big B से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा

इसके बाद मैंने आपको देखा, दवा दी, अगले दिन तक आप अच्छे हो गए. मुझे बहुत खुशी हुई, लेकिन मुझे पता था कि जब मैं घर वापस जाऊंगा तो कोई भी मेरी इस बात का यकीन नहीं करेगा. इसलिए मैंने आपका ऑटोग्राफ ले लिया था. इसके बाद केबीसी में मौजूद सभी दर्शक डॉक्टर की बात सुनकर तालियां बजाने लगे. 

अमिताभ ने मांगी माफी

इसके बाद अमिताभ ने डॉक्टर से पूछा कि यह कब की बात है? मुंबई की बात है या फिर कहीं और की? डॉक्टर ने इसपर जवाब दिया कि यह बेंगलुरु की बात है. इसपर अमिताभ ने कहा कि हो सकता है कि 84 में मैं वहां पर शूटिंग कर रहा था. इसके बाद अमिताभ को सारी बातें याद आईं  और उन्होंने डॉक्टर से माफी मांगते हुए कहा, मैं आपसे क्षमा चाहता हूं कि उस समय मैं आपको पहचान नहीं पाया, हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. 

सिनेमाघरों में रिलीज हुई वेट्टैयान

काम को लेकर बात करें, तो 10 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयान रिलीज हुई है. इस फिल्म में रजनीकांत अहम भूमिका में नजर आए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Amitabh Bachchan Apologize his Doctor On Set Kaun Banega Crorepati Who Treated Him 35 Years Ago Know Why
Short Title
कौन था वो डॉक्टर? जिससे 35 साल बाद मांगी थी Amitabh Bachchan ने माफी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan
Caption

Amitabh Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

कौन था वो डॉक्टर? जिससे 35 साल बाद मांगी थी Amitabh Bachchan ने माफी

Word Count
585
Author Type
Author