अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की अफवाहों की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर अपनी जगह बनाई हुई हैं. हालांकि, अभी तक अभिषेक या ऐश्वर्या किसी की भी तरफ इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. पर लोगों को यह समझ आ रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अभिषेक और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरों ने अंबानी के बेटे की शादी के बाद से फैलीं. अंबानी के बेटे की शादी में बच्चन परिवार और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे.
अभिषेक-ऐश्वर्या डिवोर्स रूमर्स के बीच ननद का कमाल
अभिषेक और ऐश्वराय के डिवोर्स के रूमर्स के बीच ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन नंदा खबरों में छाई हुई हैं. दरअसल, ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने सोशल मीडिया पर फूलों के एक गुलदस्ते की स्टोरी डाली और उस पर श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा का धन्यवाद किया. इसके बाद फैंस शॉक्ड हैं. फैंस को लग रहा है कि श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच बहुत बनती नहीं फिर ऐश्वर्या के मायके उनकी भाभी को ये फूलों का गुलदस्ता क्यों भिजवाया.
यह भी पढ़ें - तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक ने ऐश्वर्या को कहा-शुक्रिया, आराध्या को लेकर कही ये खास बात
सोशल मीडिया पर चर्चा
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्वेता बच्चन का भेजा बुके की तस्वीर लगाई और धन्यवाद दिया. इस पर फैंस शॉक्ड हैं और कह रहे हैं कि दोनों परिवारों के बीच चल क्या रहा है. एक यूजर ने लिखा-'तो या तो चीजें उतनी बुरी नहीं हैं, जितना सब लोग बता रहे हैं या फिर दोनों परिवारों में सभी लोग एक-दूसरे के साथ अच्छे से रहते हैं, सिवाय ऐश के, जो किसी के साथ नहीं रहती.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Abhishek-Aishwarya के डिवोर्स रूमर्स के बीच ननद Shweta Bachchan ने फैंस को किया शॉक्ड, भाभी के मायके भेजा...