सुपरहिट गदर (Gadar)  फ्रेंचाइजीमें सकीना के रोल से फेमस हुईं एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, गदर 2 (Gadar 2) के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) अमीषा को फिल्म में सास के रोल में कास्ट करना चाहते थे, जिसके लिए एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया था. वहीं, इसी पर अनिल शर्मा ने बयान दिया था कि वह अपने रोल को आगे बढ़ाना नहीं जानती हैं. इस बयान के बाद अब अमीषा पटेल ने डायरेक्टर को जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें इसके लिए भले ही 100 करोड़ रुपये क्यों न मिले फिर भी वह साल का रोल नहीं करेंगी. 

दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल को लेकर बात की. उन्होंने इस दौरान खुलासा किया कि कैसे अमीषा पटेल गदर 2 में सास की भूमिका निभाने के लिए विचार के खिलाफ थीं. नरगिस दत्त का हवाला देते हुए, जिन्होंने बेहद कम उम्र में मदर इंडिया में मां का रोल किया था. अनिल ने कहा कि, '' एक्ट्रेस को चैलेंजिंग रोल स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- कौन है ये करोड़पति बिजनेसमैन जिसके साथ Ameesha Patel ने शेयर की रोमांटिक फोटो? नेटवर्थ जान हिल जाएगा दिमाग

अमीषा ने दिया अनिल शर्मा को जवाब

इसके जवाब में अमीषा पटेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अनिल शर्मा को जवाब दिया, '' डियर अनिल शर्मा सर, यह केवल एक फिल्म है और कुछ फैमिली की रियलिटी नहीं है. इसलिए स्क्रीन पर मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है. मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं, लेकिन मैं कभी भी गदर या किसी भी फिल्म में सास का रोल नहीं करूंगी, भले ही 100 करोड़ ही क्यों न मिले.

यह भी पढ़ें- चेक बाउंस केस में Ameesha Patel को मिली राहत, लेकिन चुकाए इतने करोड़

अमीषा ने गदर 2 पर कही ये बात

अमीषा पटेल ने आगे कहा कि तारा (सनी देओल) और सकीना को बहादुर तौर पर फिल्म में दिखाने के लिए फैंस ने गदर 2 को काफी पसंद किया. उन्होंने लिखा- फैंस तारा सकीना को ससुर और सास के रूप में नहीं देखना चाहते हैं, वो अपने तारा को केवल हीरो और सुपरहीरो के रूप में देखना पसंद करते हैं. 

अमीषा ने दी अनिल को फिल्म वनवास के लिए शुभकामनाएं

इन सभी के अलावा अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा की हाल ही में रिलीज नाना पाटेकर, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म वनवास को लेकर शुभकामनाएं दी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ameesha Patel Take A Dig at Gadar 2 Director Anil Sharma says She Will Never Play Mother In Law Role In Any Film
Short Title
Ameesha Patel 100 करोड़ मिलने पर भी नहीं बनेंगी सास, Gadar 2 डायरेक्टर पर भड़कीं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ameesha Patel, Anil Sharma
Caption

Ameesha Patel, Anil Sharma

Date updated
Date published
Home Title

Ameesha Patel 100 करोड़ मिलने पर भी नहीं बनेंगी सास, Gadar 2 डायरेक्टर पर भड़कीं सकीना ने दिया करारा जवाब

Word Count
508
Author Type
Author