सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने बीते दिन एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने अपने पेरेंट्स पर उनके और उनके भाई, सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) के बीच दरार डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए कबूल किया कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने अपने परिवार से इमोशनली दूरी बनाने का फैसला किया है और उनके साथ केवल एक प्रोफेशनल संबंध बनाए रखने का ऑप्शन चुना है. इन सभी बातों को लेकर उनकी मां ने रिएक्ट किया था. हालांकि अब कंपोजर अपने बयान से पलट गए हैं.
वहीं, अब इस पूरे मामले के बाद अमाल मलिक अपने बयान से पलट गए हैं. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, '' प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, यह वास्तव में बहुत मायने रखता है, लेकिन मैं मीडिया पोर्टल से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे मेरे परिवार को परेशान न करें. प्लीज मेरी कमज़ोरी को सनसनीखेज न बनाएं और नकारात्मक हेडलाइन्स न दें.यह एक रिक्वेस्ट है. मुझे खुलने में बहुत समय लगा और यह मेरे लिए बहुत कठिन समय है.मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा लेकिन अभी के लिए, दूर से.हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदलता है, अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कुछ भी नहीं आ सकता.प्यार और शांति.
यह भी पढ़ें-क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं सिंगर Amaal Malik, तोड़ा माता-पिता से नाता, मां ने कही बड़ी बात
अमाल की मां ने कही ये बात
इस बीच उनकी मां ज्योति मलिक ने अपने बेटे के लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, '' मुझे नहीं लगता कि मीडिया को इस पर्सनल फैमिली मैटर में शामिल होना चाहिए. अमाल ने जो कुछ भी शेयर करने का फैसला किया है कि वह उसका अपना फैसला है और मैं उसका सम्मान करती हूं. मैं माफी मांगती हूं, लेकिन मैं आगे कोई कमेंट नहीं करना चाहती. थैंक्यू.
यह भी पढ़ें-दुल्हा बने Armaan Malik, गर्लफ्रेंड Aashna Shroff संग रचाई शादी
अमाल ने किया था पोस्ट
बता दें कि अमाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और उन्होंने लिखा, '' आज भारी मन से मैं घोषणा करता हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं. अब से मेरी फैमिली के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी. यह गुस्से में लिया गया फैसला नहीं है. बल्कि मेरे लाइफ को ठीक करने और दोबारा पाने की जरूरत से पैदा हुआ है. मैं अतीत को अब और अपने फ्यूचर को लूटने नहीं दूंगा. मैं ईमानदारी और ताकत के साथ टुकड़ा टुकड़ा करके अपनी लाइफ को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं. इस बीच अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने इस पूरे मामले में पर चुप्पी साधी हुई है. उन्होंने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amaal Mallik, Armaan Malik
अपने बयान से पलटे Amaal Mallik, Armaan Malik और परिवार संग रिश्ता तोड़ने पर अब कही ये बात