तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी 5 दिसंबर 2024 की रिलीज फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa The Rule) को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इसने दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. यह साल 2021 की पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) की सीक्वल मूवी है, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. वहीं, इसकी सफलता के लिए अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार और अपने फैंस का आभार जताया है. इस बीच एक्टर ने छावा के मेकर्स का भी शुक्रिया किया है. तो चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन ने छावा (Chhaava) के मेकर्स को थैंक्यू क्यों कहा है.
अल्लू अर्जुन ने थैंक्यू मीट में पुष्पा 2 की सफलता पर कहा, '' मेरे लिए पुष्पा एक फिल्म नहीं है, यह पांच साल की जर्नी है, यह एक इमोशन है. मैं फिल्म के पूरे प्रयासों और सफलता के लिए अपने सभी फैंस और अपनी आर्मी को डेडिकेट करना चाहता हूं. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू, मैं आप सभी को और ज्यादा गर्व महसूस कराऊंगा, मैं वादा करता हूं. यह एक अच्छा कदम है. मैं आपके सभी प्यार और आशीर्वाद से आप सभी को प्राउड करूंगा.
यह भी पढ़ें- क्या फिर गिरफ्तार होंगे अल्लू अर्जुन? भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
अल्लू अर्जुन ने सुकुमार को बताया जीनियस
इस दौरान अल्लू ने अपने को-स्टार फहद फासिल और रश्मिका मंदाना को भी धन्यवाद किया. सुकुमार को प्रतिभाशाली और मनमौजी बताते हुए अर्जुन ने कहा कि वह फिल्म निर्माता के सबसे बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा, '' पुष्पा की सफलता के पीछे एक आदमी है, प्लीज उस जाल में न फंसे और यह कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर सुकुमार है. यह पूरी तरह से उनकी सक्सेस है. यह सब उनकी कला है. हम सभी उनके सपनों के किरदार हैं, हम सभी उनके प्रोजेक्शन की इमेज हैं. यह डायरेक्टर हैं जो दर्शकों से सीधे बात करता है. हमें जिताने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, हमें इतना प्राउड फील करना के लिए पूरे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की ओर से शुक्रिया. हम सभी इसके लिए आपके आभारी हैं. मेरे लिए सुकुमार एक व्यक्ति नहीं है बल्कि एक भावना हैं. मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं. आप एक मनमौजी इंसान हैं. मैं अपने दोस्तों और परिवार को बताता रहता हूं कि मुझे खुशी है कि मैं आपके करीब हूं, आप एक जीनियस व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 भगदड़ मामले के एक महीने बाद Allu Arjun ने की पीड़ित बच्चे से मुलाकात
अल्लू अर्जुन ने कहा छावा के मेकर्स को शुक्रिया
इस दौरान अल्लू अर्जुन ने विक्की कौशल स्टारर छावा को लेकर भी बात की, जो कि 6 दिसंबर 2024 को पहले रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म के साथ अपने टकराव को लेकर और फिल्म की रिलीज डेट टालने को लेकर अल्लू अर्जुन ने छावा के मेकर्स का धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, '' जब मैंने बॉलीवुड के एक फिल्म मेकर को फोन किया, तो मैं हिंदी सिनेमा में बॉलीवुड शब्द का फैन नहीं हूं और वो भी 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी और वो बहुत काइंड थे और उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज की डेट आगे बढ़ दी. मैंने पर्सनली तौर पर उन्हें फोन किया और रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए थैंक्यू कहा. उन्होंने कहा, '' हम सभी पुष्पा के फैन है और अगर आप आते हैं तो हम इसके लिए रास्ता बना देंगे. अर्जुन ने कहा वह भारतीय सिनेमा के सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
इस दिन रिलीज होगी छावा
बता दें कि अब छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल और अक्षय खन्ना नजर आएंगे. फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज और मुगल सम्राट औरंगजेब के बारे में है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी और विनीत कुमार भी नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pushpa 2, Chhaava.
Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए Chhaava के मेकर्स से की थी रिक्वेस्ट, अब कहा थैंक्यू