डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं. वहीं, इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव बनी हुई हैं. वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं. वहीं, हाल ही में आलिया एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं. आलिया इन दिनों अपने काम और बिजी लाइफ से ब्रेक लेकर वैकेशन पर पहुंची हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान लिए गए इस ब्रेक को बेबीमून (Babymoon) कहा जा रहा है. बीते काफी समय से सेलेब्रिटीज के बीच बेबीमून जबरदस्त चलन में आ गया है.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट में अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो हसीन वादियों में सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. फोटो में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है. आलिया बिना मेकअप के नजर आ रही हैं और सूरज की रोशनी ने उनके चेहरे की चमक और भी बढ़ा दी है. आलिया ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मैं इस सूरज की रोशनी के लिए आभारी हूं. मेरे प्यारो को इतने प्यार के लिए शुक्रिया'.
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के गाने पर यूं थिरकीं आलिया भट्ट, वीडियो देख फैंस हुए फिदा
Babymoon क्या है?
वहीं, इस तस्वीर पर आलिया की सासू मां नीतू कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'मेरी सुंदरी'. आलिया की फोटो पर कई और सेलेब्स ने भी कमेंट किया है लेकिन सोनम का कमेंट सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया है. सोनम कपूर ने अपने बेबीमून के अनुभवों को शेयर करते हुए लिखा- 'मैं भी अपने बेबीमून के लिए यहीं गई थी. ये वाकई किसी वरदान से कम नहीं है इंजॉय करो'. बताया जा रहा है कि आलिया इस वक्त इटली में बेबीमून इंजॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt पर लगा Domestic Violence का आरोप, पति को पीटते हुए वीडियो वायरल
सोनम के कमेंट से जाहिर है कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच इन दिनों बेबीमून जबरदस्त ट्रेंड में है. हालांकि, कई लोग अब भी इस टर्म को लेकर कंफ्यूज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बेबीमून', हनीमून का ही एक प्रकार है जिसमें पति अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को घर से कहीं दूर घुमाने के लिए ले जाता है. ये अपने रिश्ते के नए पहलू को सेलीब्रेट करने के लिए मनाया जाता है. कई लोगों ने इसे सेकेंड हनीमून का भी नाम दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Alia Bhatt ने बेबीमून से शेयर की पहली तस्वीर, जानें- हनीमून से क्या है Babymoon का कनेक्शन?