डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. रणबीर और आलिया के लिए सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है. इन सबके बीच आलिया एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट की एक खबर पर भड़क गई थीं. आलिया को लंदन से वापस लाने उनके पति रणबीर कपूर जाएंगे, इस रिपोर्ट पर उन्होंने पलटवार किया और कहा कि वो एक महिला हैं, कोई पार्सल नहीं. इस बयान को लेकर काफी लोग उनके सपोर्ट में आ रहे हैं. इसमें अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का भी नाम शामिल हो गया है. पाकिस्तान की दो एकट्रेस ने आलिया के बयान पर सहमति जताई है और उनका साथ दिया है.
दरअसल एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट ने ये दावा किया था कि आलिया भट्ट लंदन की शूटिंग खत्म कर वापस आएंगी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उन्हें लेने जाएंगे. इस पोस्ट पर आलिया काफी नाराज हो गईं और उन्होंने इस न्यूज वेबसाइट को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो कोई पार्सल नहीं बल्कि एक महिला हैं. आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'हम अभी भी कुछ लोगों के दिमाग में रहते हैं, हम अभी भी पितृसत्ता की दुनिया में जी रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि किसी भी काम में देरी नहीं हुई है. किसी को मुझे लेने आने की जरूरत नहीं है, मैं एक महिला हूं पार्सल नहीं.'
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt कब देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म? Ranbir Kapoor ने पहले ही कर लिया था ये फैसला
आलिया के इस बयान पर फैंस से लेकर कई सेलेब्स की प्रतिक्रिया सामने आई है. लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस में शामिल ज़ारा नूर अब्बास सिद्दीकी (Zara Noor Abbas Siddiqui) और दूर फिशान सलीम (Dur-e-Fishan Saleem) भी उनके सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने एक स्टोरी शेयर कर आलिया का साथ दिया और अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
पाकिस्तानी एकट्रेस ज़ारा नूर अब्बास सिद्दीकी ने लिखा, 'मुझे लगा था कि, केवल पाकिस्तान ही ऐसा सोचता है, खासकर जब ब्रांड मुझे छोड़ना चाहते हैं जब उन्हें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. गर्भवती होने और अभिनेत्री होने से समाज को लगता है कि आप अब काम के लिए अच्छे नहीं हैं. पर महिलाएं हर चीज और किसी भी चीज के लिए काफी अच्छी हैं. अब समय आ गया है कि तानाशाह इसे महसूस करें. हमें किसी पितृसत्ता के सामने अपने मातृत्व और टैलेंट को साबित करने की जरूरत नहीं है.'
इसके आलावा दूर फिशान सलीम ने भी स्टोरी शेयर कर कहा- 'हम शादी कर सकते हैं, बच्चे पैदा कर सकते हैं. शादी जीवन का एक हिस्सा है, पड़ाव नहीं. महिलाओं को ये बताना बंद करें कि उनके करियर के लक्ष्य इससे मेल नहीं खाते.'
ये भी पढे़ं: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर आया राखी सावंत का ताना? कहा - मां बनते ही कर लूंगी शादी!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Alia Bhatt के सपोर्ट में उतरीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस