आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जिगरा (Jigra) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में वेदांग रैना (Vedang Raina) नजर आने वाले हैं. वहीं, हाल ही में आलिया भट्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो(The Great Indian Kapil Show 2) में पहुंची हैं. जहां उनकी मुलाकात पति रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड से मुलाकात होती है. इस दौरान एक्ट्रेस के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक मजेदार प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें करण जौहर, वसन बाला, आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आ रहे हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा करण से सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह आलिया को अपनी जिंदगी में किस तरह से देखते हैं. इसपर फिल्ममेकर कहते हैं कि वह मेरी पहली बेटी है और इसके बाद करण आलिया के माथे पर किस करते हैं.
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt के चलते मुसीबत में पड़ी Kalki Koechlin! जानें क्या है पूरा मामला
आलिया की हुई रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड से मुलाकात
प्रोमो के एक सेगमेंट में कपिल शर्मा आलिया भट्ट से कहते हैं कि मैं आज आपको एक बात बताने जा रहा हूं.रणबीर की जिंदगी में एक लड़की थी. क्या मैं उसे बुलाऊं. यह सुनकर आलिया हैरान हो जाती हैं और काफी गंभीरता से कहती हैं कि, '' अच्छा आप उसे यहां शो पर बुला रहे हैं? इसके बाद शो में सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है और वह साड़ी पहने हुए आलिया के सामने आती हैं. जैसे ही वह स्टेज पर आती हैं, तो आलिया भट्ट जोर-जोर से देखकर हंसने लगती हैं.
यह भी पढ़ें- Jigra में दिखेगा Alia Bhatt का जबरा अंदाज, सामने आ गया धांसू लुक
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
आलिया भट्ट कपिल शर्मा के शो में बेहद शानदार अंदाज में नजर आई हैं. इस दौरान वह ब्लैक कलर का ब्रालेट पहने हुए नजर आई थीं. इसके साथ ही उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लेजर और पैंट पहना था. वहीं, यूजर्स इस वीडियो को देख मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं दीपिका पादुकोण के बारे में सोच रहा था. वहीं, दूसरे ने लिखा- हमको तो लगा दीपिका या कटरीना का आखिरी में कैमियो होगा. वहीं, तीसरे ने लिखा- सुनील ग्रोवर बहुत मजेदार हैं.
इस दिन रिलीज होगी जिगरा
आलिया भट्ट वसन बाला की फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर और आलिया भट्ट ने किया है. फिल्म में वेदांग रैना भाई बहन के रोल में दिखाई दिए हैं. इसके अलावा आलिया के पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ranbir Kapoor की एक्स गर्लफ्रेंड से हुआ Alia Bhatt का सामना? देखें कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन