बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) की लाडली बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) आए दिन चर्चा में रहती हैं. राहा अपनी क्यूटनेस से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी एक झलक पाने को फैंस तरसते हैं. राहा आए दिन अपने मम्मी पापा यानी आलिया रणबीर के साथ नजर आ जाती हैं और पपराजी को देख काफी खुश ही होती हैं. इसी बीच आलिया ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बेटी राहा की सभी फोटोज अपने इंस्टाग्राम से हटा दी हैं. इसके बाद उनके चाहने वाले काफी हैरान हैं.

आलिया भट्ट ने ने अपनी बेटी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से राहा की कई तस्वीरों को हटा दिया है. इन तस्वीरों मे राहा का चेहरा नजर आ रहा था. अब राहा की सिर्फ वही फोटोज बची हैं जिसमें उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. ये देखकर फैंस हैरान हैं और उनके मन में ये सवाल है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है. फिलहाल इसको लेकर आलिया ने कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें: जानें Alia Bhatt की सिंपल डाइट, जिसकी मदद से आप भी कर सकते हैं वजन कम

ऐसा माना जा रहा है कि आलिया और रणबीर ने ये फैसला सैफ अली खान पर हुए हमले को देखते हुए लिया है. शायद कपल नहीं चाहता कि उनके बेटी राहा पर कोई आंच आए.

ये भी पढ़ें: 'Raha को देखे बगैर रहा न जाए', Ranbir-Alia की लाडली की क्यूटनेस ने फिर जीता दिल, क्रिसमस पर मिली खास झलक

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. उसी साल नवंबर में कपल ने पहले बच्चे का वेलकम किया था. वो एक बेटी के पेरेंट्स बने थे जिसका नाम उन्होंने राहा कपूर रखा. फैंस राहा की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. 2023 में क्रिसमस के मौके पर कपल ने अपनी बेटी राहा की पहली झलक लोगों को दिखाई थी. इसके बाद से राहा पपराजी की फेवरेट स्टारकिड बन गई थीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Alia Bhatt Big Decision delete Daughter Raha all Pics From her Instagram Fans shocked Wonder Reason sparked curiosity
Short Title
Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम से बेटी Raha की एक-एक फोटो कर दी डिलीट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Raha Kapoor
Caption

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Raha Kapoor 

Date updated
Date published
Home Title

Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम से बेटी Raha की एक-एक फोटो कर दी डिलीट, फैंस हुए हैरान

Word Count
378
Author Type
Author