बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों उन्होंने अपनी फिल्म भूल बंगला का पोस्टर शेयर किया था. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अब अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है.
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भूत बंगला को लेकर अपडेट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं. इस पोस्टर में अक्षय कुमार बिल्डिंग के ऊपर बैठे हुए हैं और हाथ में लालटेन लिए हुए हैं. इस दौरान वह गंभीर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्सन में लिखा- मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को. तब तक के लिए आपको शुभकामनाएं चाहिए.
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर वापसी को तैयार Akshay Kumar, खिलाड़ी कुमार की ये 6 फिल्में मचाएंगी धमाल
प्रियदर्शन संग अक्षय कुमार ने की कई फिल्में
आपको बता दें कि अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ 14 साल बाद वापस लौट रहे हैं. वह आखिरी बार 2010 की फीचर फिल्म खट्टा मीठा में प्रियदर्शन के साथ नजर आए थे. अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ फिल्म हेरा फेरी, गरम मसाला, भूल भुलैया और भागम भाग जैसी कई हिट कॉमेडी में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- फ्लॉप एक्टर बने Akshay Kumar? ये 10 फिल्में भूलकर भी ना देखें
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
भूत बंगला के अलावा अक्षय कुमार की अन्य फिल्मों को लेकर बात करें, तो वह स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, जॉली एलएलबी 2 में दिखाई देंगे. उनके पास हाउसफुल 5 भी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Akshay Kumar ने शुरू की Bhooth Bangla की शूटिंग, अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट