बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बीते कई समय से अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वो बड़े पर्दे पर पिछले कुछ सालों में बायोपिक, एक्शन और कॉमेडी सबकुछ करके देख चुके हैं पर बॉक्स ऑफिस पर फिर भी उनका सिक्का नहीं चल पा रहा है. अब शायद एक्टर के इस फ्लॉप का दाग एक मच अवेटेड फिल्म धो सकती है. हम बात कर रहे हैं उनकी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स के बारे में.
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स पहले 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. मगर मेकर्स ने इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला कर लिया था. ऐसे में देशभक्ति फिल्म होने के चलते इसे रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. आज इसकी झलक भी मेकर्स ने शेयर कर दी है.
Sky Force का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज
एक्टर ने सोशल मीडिया पर छोटा सा टीजर शेयर किया है जिसमें फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आई है. ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होगा. वहीं फिल्म की बात करें तो ये 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. स्काई फोर्स संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी है. ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स के बारे में है.
ये भी पढ़ें: 2024 में इन कैमियो रोल्स की रही खूब चर्चा, वरुण से तमन्ना तक ने बटोरी सुर्खियां
अक्षय कुमार के अलावा स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया भी नजर आने वाले हैं. वीर की ये बॉलीवुड डेब्यू है. वहीं फिल्म में निम्रत कौर लीड रोल में नजर आएंगी.
खास है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पाकिस्तान के ऊपर पहली बार एयर स्ट्राइक करने की सच्ची दास्तां पर आधारित है. ऐसे में फिल्म में एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति देखने को मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं ये एक्टर्स
Akshay ने 2024 में किया था धांसू कैमियो
2024 में अक्षय बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा जैसी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. हालांकि स्त्री 2 में कैमियो कर उन्होंने सारी महफिल लूट ली थी. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में भी कैमियो कर चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लगातार 9 फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये सुपरस्टार, अब 10वीं होगी HIT या Flop?