अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं. वह हमेशा ही किसी न किसी कारण खबरों में बने रहते हैं. वहीं, अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. ट्विंकल खन्ना और उनके पिता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का बर्थडे एक ही दिन होता है. इसी मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी को उनके 51वें जन्मदिन पर अनोखे अंदाज में विश किया है और एक मजेदार डांस वीडियो भी शेयर किया है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ट्विंकल को बर्थडे की शुभकामनाएं दी है. वीडियो की शुरुआत में लिखा होता है, '' हर कोई सोचता है कि मेरी पत्नी कैसी है. जिसमें ट्विंकल काफ्तान पहने हुए धूप में बैठी हुई हैं और अपनी कॉफी टेबल के पास एक किताब पढ़ते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद क्लिप में एक और लाइन लिखी आती है, जिसमें लिखा है, '' लेकिन वह वास्तव में कैसी है''. इसके आगे दिखाया जाता है कि ट्विंकल कैजुअल ब्लैक टॉप और ग्रीन कलर के पायजामा में डांस करते हुए नजर आ रही हैं. ट्विंकल अलग-अलग स्टेप्स करते हुए और डांस को एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. जब ट्विंकल अपने डांस को एंड करती हैं तब अक्षय कुमार और उनका बेटा आरव उन्हें हाई फाइव देते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में तेरे वर्गा होर कोई ना गाना बज रहा है.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार के बेटे आरव और बेटी नितारा के रंग में है अंतर, गोरे और सांवले पर Twinkle Khanna ने तोड़ी चुप्पी
अक्षय ने ट्विंकल को किया बर्थडे विश
उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' जन्मदिन मुबारक हो टीना, तुम सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हो, पूरा का पूरा गेम हो. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. जब तक मेरे पेट में दर्द न हो तब तक कैसे हंसना है (और लगभग हमेशा इसका कारण आप ही होते हैं) जब रेडियो पर कोई फेवरेट गाना बजता है तो कैसे दिल खोल कर गाना है और डांस कैसे करना है सिर्फ इसलिए क्योंकि मुझे पसंद है. तेरे वर्गा सच में होर कोई ना. अक्षय के इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी ट्विंकल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें-Akshay Kumar की ये 6 कॉमेडी फिल्में हैं नंबर वन, एक पल भी नहीं रुकेगी हंसी
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
काम को लेकर बात करें, तो अक्षय को आखिरी बार सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ और स्त्री में राजकुमार राव के साथ कैमियो रोल में देखा गया था. इसके बाद वह स्काई फोर्स, जॉली एलएलबी 3, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर और हाउसफुल 5 में नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Twinkle Khanna के बर्थडे पर Akshay Kumar ने लुटाया प्यार, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात