बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyaan Chote Miyaan) को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी ये फिल्म ईद के मौके पर दुनियाभर में रिलीज हुई है. इसी कारण इस मूवी को पहले दिन जनता का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि इसी बीच एक्टर अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि उनका प्रोडक्शन हाउज लाइमलाइट में आ गया है. खबर है कि उनके प्रोडक्शन हाउज (Akshay Kumar Production house) के नाम पर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ धोखाधड़ी हुई है और इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

दरअसल खबरे है कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स में काम करने वाले एक शख्स ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पूजा आनंदानी के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की. प्रिंस कुमार सिन्हा नाम के शख्स ने पूजा को कॉल किया और उन्हें काम देने की बात कही. इस मामले में पूजा ने सूझबूझ का इस्तेमाल किया और धोखा देने का प्रयास करने के आरोप में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.  

मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन ने धोखा देने का प्रयास करने के आरोप में उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. एक जुहू पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि आरोपी ने शुरू में पूजा से संपर्क किया और अपना नाम 'रोहन मेहरा' बताया, जो कथित तौर पर अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स का कर्मचारी था.


ये भी पढ़ें: Bade Miyaan Chote Miyaan Collection: अक्षय-टाइगर की जोड़ी हुई हिट, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई बंपर कमाई


पुलिस के अनुसार प्रिंस कुमार ने झूठ बोलकर पूजा से संपर्क किया और काम देने का लालच दिया था. उसने खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बताया और कहा कि निर्भया केस पर आधारित एक फिल्म बन रही है और इस सिलसिले में उसे जुहू में मिलने के लिए भी बुलाया था.

खबरों की मानें तो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पूजा आनंदानी और आरोपी प्रिंस कुमार की पहली मुलाकात एक कॉफी शॉप में हुई थी. वहां एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो भी ली. इसके बाद उन्होंने पूजा को फिर से मिलने के लिए जेडब्ल्यू मैरियट होटल में बुलाया था.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
akshay kumar production house name cape of Good Films fake casting agent suspect arrested know details
Short Title
Akshay Kumar के नाम पर हुई बड़ी ठगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar: अक्षय कुमार
Caption

Akshay Kumar: अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

Akshay Kumar के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर हुई धोखाधड़ी, मामले में एक शख्स गिरफ्तार

Word Count
414
Author Type
Author