डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी नागरिकता को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उन्हें अक्सर 'कनाडा कुमार' कहकर भी ट्रोल किया जाता रहा है. इसी मामले को लेकर एक्टर ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर खुलकर बात की है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस मामले पर अपनी बात रखी है. इससे पहले भी कई मौकों पर अक्षय कुमार ये साफ कर चुके हैं कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ले रखी है.

अक्षय कुमार वैसे तो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षा बंधन को लेकर सुर्खियों में हैं पर एक्टर फिर एक बार अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अक्षय ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया कि भारत में टैक्स का भुगतान करते हुए उनके पास अभी भी कनाडा की नागरिकता है. उन्होंने बताया है कि एक समय आया था जब उन्होंने कनाडा सिफ्ट होने के बारे में सोच भी लिया था.

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा- 'जब मेरी 14-15 फिल्में नहीं चली तो मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म है. ऐसे में कहीं बाहर काम करने के लिए मैंने कनाडा जाने का मन बनाया. क्योंकि मेरा दोस्त वहां रहता था, मैंने उसे सारी बातें बताईं और काम की तलाश में जुट गया. इसके बाद मैंने वहां की नागरिकता के लिए आवेदन किया, जोकि मुझे मिल गई. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कनाडा काम के लिए जाते हैं और वे अभी भी भारतीय हैं.'

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Box Office: नहीं मिले 'रक्षा बंधन' को पहले दिन दर्शक, क्या Akshay Kumar के नाम होगी एक और फ्लॉप?

इससे पहले कॉफी विद करण 7 पर करण जौहर ने भी एक्टर से पूछा था कि क्या वो ट्रोल हो जाते हैं और अक्षय ने तुरंत जवाब दिया कि वो ज्यादा ऑनलाइन नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा वो कनाडा के बारे में लिखते हैं जिसकी मुझे परवाह नहीं है.'

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने सुनी बहन अल्का भाटिया की आवाज तो फूट-फूट कर रो पड़े, देखें इमोशनल वीडियो

जब करण ने कहा ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार कहते हैं तो अक्षय ने जवाब दिया, 'हां, कनाडा कुमार, ठीक है, मुझे बुलाओ.' बता दें कि 2019 में कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान छोड़ने के बाद अक्षय की आलोचना की गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Akshay Kumar opened up about his Canadian citizenship and moving to Canada after 14-15 films flopped at BO
Short Title
14-15 फ्लॉप फिल्मों के बाद Akshay Kumar करने वाले थे ये काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar
Caption

Akshay Kumar: अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

14-15 फ्लॉप फिल्मों के बाद ये काम करने वाले थे Akshay Kumar, किया बड़ा खुलासा