अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया (Veer Pahariya), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) नजर आने वाली हैं. वहीं, फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार रविवार को बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे.  हालांकि वह शो में नजर नहीं आए, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि एक्टर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 finale) का सेट छोड़कर चले गए. हालांकि बाद में सलमान खान (Salman Khan) ने अक्षय कुमार के जाने की वजह बताई. 

दरअसल, एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार बिग बॉस के सेट पर 2.15 बजे पहुंचे थे और 3.15 बजे तक सलमान खान का इंतजार करते रहे, जिसमें देरी हो गई. हालांकि अब दिल्ली में स्काई फोर्स के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बिग बॉस 18 के फिनाले के सेट से जाने को लेकर खुलकर बात की है.

यह भी पढ़ें- Kannappa: Akshay Kumar बने भोलेनाथ, हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए आए नजर, जानें रिलीज डेट

अक्षय ने बताई वजह

जब अक्षय कुमार से बिग बॉस 18 के फिनाले में शामिल न होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' वह इतनी देर से नहीं आए थे. मैं पहुंच गया था, हां वह थोड़ी देर से आए थे, क्योंकि उनका कुछ पर्सनल काम था और फिर हमने इसके बारे में बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह लगभग पैंतीस से चाली मिनट लेट हो गए. और ऐसा हुआ कि मुझे जाना पड़ा. तो फिर हमने इस बारे में बात की और मैं चला गया, लेकिन वीर वहां था, इसलिए उसने उसके साथ शूटिंग की थी.

यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर वापसी को तैयार Akshay Kumar, खिलाड़ी कुमार की ये 6 फिल्में मचाएंगी धमाल

सेट से जल्दी चले गए थे अक्षय

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, '' समय के पाबंद होने के कारण अक्षय कुमार निर्धारित वक्त लगभग 2.15 पर अपनी शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे, लेकिन सलमान खान तब तक नहीं आए थे. अक्षय इंतजार करते रहे सलमान को आने में एक घंटा लगा, लेकिन उनके शेड्यूल पर जॉली एलएलबी 3 का ट्रायल स्क्रीनिंग थी, इस तरह से एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय कुमार शो की शूटिंग किए बिना ही लौट गए.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी स्काई फोर्स दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक की निर्मित है. यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध से इंस्पायर है. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Akshay Kumar Leaves Bigg Boss 18 Grand Finale set Because Salman Khan Was Late Know Truth
Short Title
क्या Salman Khan की वजह से Bigg Boss 18 Finale का सेट छोड़कर चले गए थे Akshay Ku
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar, Salman Khan
Caption

Akshay Kumar, Salman Khan

Date updated
Date published
Home Title

Salman की वजह से Bigg Boss 18 Finale का सेट छोड़कर चले गए थे Akshay Kumar? जानें सच

Word Count
471
Author Type
Author